मध्य प्रदेश

कोरोना संक्रमण से ठीक होने के बाद अब सांस की तकलीफ से जूझ रहे मरीज

मरीजों में कई तरह के पोस्ट कोविड इफैक्ट सामने आने लगे हैं
रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन।
रायसेन। कोरोना महामारी संक्रमण से ठीक हो जाने के बाद मरीजों में कई तरह के पोस्ट कोविड इफैक्ट सामने आ रहे हैं। ज्यादातर मरीजों मेंअब भी सांस से जुड़ी समस्याएं सामने आ रही हैं। जिला अस्पताल के एकमात्र पोस्ट कोविड ओपीडी में अब तक ज्यादा मरीज ह्रदय रोग से जुड़ी समस्याओं को लेकर पहुंच रहे हैं।
कई तरह की मरीजों की ब्लड जांचे कराने की सलाह दी जाती है। जिला अस्पताल के पैथालॉजी लैब में सिर्फ सीबीसी की जांच कराई जा रही है।बाकी जांच सैंपल भोपाल एम्स हॉस्पिटल ,हमीदिया अस्पताल भेजी दी जाती हैं। बाद में रिपोर्ट आ जाने के बाद मरीजों को बताकर उनका उपचार शुरू किया जाता है।
अब कम मिल रहे म्यूकोर मैसिस मरीज..…
मेडिकल ऑफिसर डॉ एम एल अहिरवार ने बताया कि जिला अस्पताल में पोस्ट कोविड ओपीडी में ईएनटी, छाती रोग और ह्र्दय रोग विशेषज्ञ सेवाएं दे रहे हैं। इसके अलावा मरीजों को फिजियोथेरेपी और खून से जुड़ी सुविधाएं दी जा रही हैं।
वहीं इसके बाद मरीजों में दूसरे किस्म के मामलों की शिकायत फेफड़ों से जुडी सामने आई है। रायसेन सिटी के जिला अस्पताल की कोविड ओपीडी में पोस्ट कोविड से पीड़ित मरीज पहुँच रहे हैं। शुक्रवार शनिवार को जिला अस्पताल की ओपीडी में 11 मरीज इलाज कराने आए।इनमें 2 मरीजों को ठीक होने पर डिस्चार्ज भी किया गया।
जांच सैम्पल भेजे जा रहे भोपाल….
प्राप्त जानकारी के मुताबिक पोस्ट कोविड फेज में मरीजों की कई तरह की जांचें कराई जाती हैं।

Related Articles

Back to top button