मध्य प्रदेश

बिजली संकट से परेशान गुस्साई महिलाओं ने नेशनल हाईवे पर करीब आधे घंटे लगाया जाम


कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने चक्काजाम को खत्म कराने मौके पर पहुंचे एसडीएम एलके खरे, तहसीलदार रायसेन अजय प्रताप सिंह पटेल, बिजली कंपनी के अफसरों से परसौरा भेजी डीपी,तब कहीं समाप्त किया जाम
रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन।

रायसेन।
जनपद पंचायत सांची की ग्राम पंचायत परसौरा गांव पिछले तीन महीनों से गांव में लगी डीपी जल जाने से बारिश के मौसम में अंधेरे में ही रातें गुजारने के लिए मजबूर रहे। इस जटिल समस्या से परसौरा गांव के ग्रामीणजन जिम्मेदार विभागों के आला अफसरों को अवगत कराया था।लेकिन उन अफसरों के कानों पर जरा भी जूं नहीं रेंगी। मंगलवार को दोपहर कलेक्ट्रेट कार्यालय अपनी अर्जी लेकर पहुंचीं दो दर्जन से भी ज्यादा महिलाओं का सब्र का बांध उस वक्त फूट पड़ा जब उनके आवेदन की फरियाद न तो बिजली कंपनी के अधिकारियों ने सुनीं और न जिला प्रशासन के आला अफसरों ने मंगलवार को दोपहर जब परेशान महिलाओं की किसी अधिकारी ने सुनवाई नहीं की तो वह गुस्से में आकर नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने नेशनल हाईवे सांची विदिशा रोड पर चक्काजाम करने लगीं। लगभग आधे घण्टे तक इन दो दर्जन से भी अधिक गुस्साई महिलाओं ने मौके पर समझाइश देने अधिकारियों को भला बुरा कहा। कलेक्टर अरविंद कुमार दुबे के आदेश पर अधिकारियों को भेजा। जब एसडीएम रायसेन एलके खरे, तहसीलदार अजय प्रताप सिंह पटेल ने मप्र मध्य क्षेत्र बिजली वितरण कंपनी ग्रामीण के अधिकारियों को बुलवाकर परसौरा गांव ट्रांसफार्मर स्थापित कराया तब कहीं जाकर आंदोलित महिलाओं ने चक्काजाम को समाप्त किया।

Related Articles

Back to top button