मध्य प्रदेश

साहू परिवार के सभी सदस्यों को पुलिस प्रोटेक्शन दिलाए जाने को लेकर सौंपा ज्ञापन

सिलवानी। मंगलवार को साहू समाज द्वारा नगर अध्यक्ष श्याम साहू की अगुवाई में मुख्यमंत्री,गृहमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन एसडीएम संघमित्रा बौद्ध को सौंपा गया। ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि ग्राम कुंडाली थाना बम्होरी तहसील सिलवानी में लोधी परिवारों के सदस्यों द्वारा एकमत होकर षडयंत्र पूर्वक साहू परिवार के करीब 10-12 घरों में धारदार हथियारों से हमला किया एवं उनके घरों को जलाया तथा षडयंत्र पूर्वक लाइट बंद करवाई ताकि घटना कौन कारित कर रहा है यह जानकारी सामने न आ सके। उक्त घटना लोधी समाज के लोगों द्वारा इसलिए की गई क्योंकि साहू परिवार के लड़के द्वारा विगत दिनों लोधी परिवार की लड़की के साथ प्रेम विवाह किया है जो कि आर्य समाज अथवा गायत्री पद्धति से परिवारजनों के सहमति एवं जानकारी के बिना किया है, तथा वर्तमान में वह गांव में नहीं है तथा साहू परिवार के लोगों को इस बात की जानकारी भी नहीं है की वे कहां है। प्रेमविवाह से नाराज होकर लोधी परिवारों द्वारा साहू परिवारों के घरों को जलाया गया एवं उन पर हमला किया गया जिसमें महिला और बच्चे बी प्रभावित हुए है। जिस साहू परिवार के लड़के ने लोधी परिवार की लड़की के साथ प्रेम विवाह किया है उनकी जान भी खतरे में है तथा वर्तमान में जो लोग घटना वाले ग्राम कुण्डाली में निवास कर रहे हैं उन साहू परिवारों को भी जान माल का खतरा है। समाज द्वारा सौंपे गए ज्ञापन के माध्यम से मांग की है कि ऐसी परिस्थिति में साहू परिवार के सभी सदस्यों को पुलिस प्रोटेक्शन दिलाया जाए एवं लोधी परिवारों द्वारा किए गए हमले तथा जलाए गए घरों के संबंध में विशेष विवेचना, मेजेस्ट्रियल जांच कराई जा कर प्राथमिकी दर्ज की जाए एवं तत्काल दोषियों गिरफ्तार किया जाए।

Related Articles

Back to top button