मध्य प्रदेशराजनीति

रायसेन जिले के कांग्रेस आईटी सेल के जिला अध्यक्ष बने आशीष यादव

ब्यूरो चीफ : शब्बीर अहमद
बेगमगंज । प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के निर्देशानुसार मध्यप्रदेश कांग्रेस सोशल मीडिया के जिला अध्यक्षों का मनोनयन किया गया है। इसमें सिलवानी विधायक देवेंद्र पटेल की अनुशंसा पर युवा नेता आशीष यादव को रायसेन जिले का आईटी सेल अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
आशीष यादव के जिला अध्यक्ष बनने पर सिलवानी विधानसभा के कार्यकर्ताओं सहित पूरे जिले के कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है। सभी ने उन्हें शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
आशीष यादव ने इस अवसर पर कहा, “मैं पार्टी के विश्वास और कार्यकर्ताओं के समर्थन के लिए आभारी हूं। कांग्रेस की विचारधारा को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर मजबूत करने के लिए हरसंभव प्रयास करूंगा।
इस नियुक्ति के साथ रायसेन जिले में कांग्रेस के सोशल मीडिया विंग को नई ऊर्जा मिलने की उम्मीद है।

Related Articles

Back to top button