क्राइम

विजेंद्र गुप्ता को 20, हज़ार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ लोकायुक्त ने किया ट्रैप

ब्यूरो चीफ : मनीष श्रीवास
इन्दौर। इंदौर लोकायुक्त ने 20,000 की रिश्वत राशि विजेंद्र कुमार गुप्ता कल्याण प्रशासक, कार्यालय कल्याण प्रशासक ,श्रम कल्याण संगठन GPO के सामने, ओल्ड मालवा हाउस इंदौर को ट्रैप किया।
लोकायुक्त पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि आवेदक के अनुसार वह कल्याण प्रशासक कार्यालय इंदौर में (भृत्य) मल्टी टास्क सर्विस के पद पर पदस्थ है, उसकी वेतन विसंगति सुधार उपरांत लगभग 36,000 हज़ार रुपया एरियर की राशि उसे प्राप्त हुई है। उक्त एरियर राशि निकालने के लिए कल्याण प्रशासक विजेंद्र कुमार गुप्ता द्वारा आवेदक से 20,000 रुपया रिश्वत की माँग की जा रही थी
जिसकी शिकायत आवेदक द्वारा राजेश सहाय, पुलिस अधीक्षक, लोकायुक्त इंदौर को की गई थी। शिकायत के सत्यापन उपरांत शिकायत सही पाए जाने पर आज दिनांक 11 दिसम्बर 2024 को ट्रैप दल के द्वारा गठन किया गया । और ओल्ड मालवा हाउस स्थित कल्याण प्रशासक कार्यालय में कल्याण प्रशासक विजेंद्र गुप्ता को 20, हज़ार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ ट्रैप किया गया |
आरोपी कल्याण प्रशासक विजेंद्र गुप्ता के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण (संशोधन) अधिनियम 2018 की धारा-7, के अंतर्गत उनके कार्यालय में कार्यवाही की गई है।
शिकायतकर्ता – राजकुमार काले पिता स्वर्गीय केशव राव काले (MTS) श्रम कल्याण संगठन कार्यालय उम्र 60 वर्ष अभिषेक नगर मुसाखेड़ी इंदौर निवासी।
आरोपी – विजेंद्र कुमार गुप्ता कल्याण प्रशासक, कार्यालय कल्याण प्रशासक ,श्रम कल्याण संगठन GPO के सामने, ओल्ड मालवा हाउस इंदौर
ट्रैप पुलिस प्रशासन में प्रवीण सिंह बघेल, निरीक्षक राहुल गजभिये, आरक्षक विजय शेलार, आदित्य भदौरिया, शिव प्रकाश पाराशर, कृष्णा अहिरवार, शैलेन्द्र सिंह कमलेश तिवारी, शेरसिंह की अहम भूमिका रही।

Related Articles

Back to top button