मध्य प्रदेश
नवरात्र के समापन पर कन्याओं के पैर पूजकर लिया आशीर्वाद
सिलवानी। नवरात्र के समापन पर नगर के लोगों ने रविवार को देवी स्वरूप कन्याओं के पैर पूजकर उनको भोजन कराया। इसी कड़ी में नगर के ख्याति प्राप्त मां विजयासन मंदिर परिसर में कन्या भोज का आयोजन किया गया। भोजन के बाद कन्याओं को माहूर लगाकर पैर पूजे गए तथा प्रसादी लेकर आशीर्वाद लिया गया। नगर में विराजित की गई दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन के बाद से लगातार कन्या भोज का आयोजन नगर के विभिन्न हिस्सों में किया जा रहा है।, शिवाजी फेस्टिवल एन्ड वेलफेयर सोसायटी (शिवाजी ग्रुप) द्वारा कन्या भोज एवं भण्डारे का आयोजन किया गया। कन्याभोज पूजन कर विदाई दी गई।