श्रीराम कथा का 18 दिसम्बर से, रामस्वरूपाचार्य जी महाराज के श्रीमुख से
सिलवानी। नगर में श्री कामतानाथ पीठाधीश्वर अनंत श्रीविभूति जगतगुरु श्री रामानंदाचार्य स्वामी श्री रामस्वरूपाचार्य जी महाराज श्री कामतानाथ श्रीधाम चित्रकूट के मुखारबिंद से श्रीराम कथा का भव्य आयोजन 18 से 22 दिसम्बर तक किया जाएगा।
नगर के एक प्रतिनिधि मंडल ने श्री 1008 मानस रत्न श्री अशोकदास जी रामायणी ( ब्रह्मचारी जी) श्री धाम अयोध्या उ.प्र के नेतृत्व में श्री कामतानाथ श्रीधाम चित्रकूट पहुँच कर श्री कामतानाथ पीठाधीश्वर अनंत श्रीविभूति जगतगुरु श्री रामानंदाचार्य स्वामी श्री रामस्वरूपाचार्य जी महाराज के दर्शन कर आशीर्वाद ग्रहण किया एवं श्रीराम कथा के आमंत्रित किया। स्वीकृति मिलते ही कार्यक्रम का निर्धारण किया गया। सिलवानी नगर में 18 दिसंबर 2021 से 22 दिसंबर 2021 तक श्री जगतगुरु जी के मुखारबिंद से पंच दिवसीय श्री राम कथा का श्रवण लाभ प्राप्त होगा।