मध्य प्रदेश

आज निपटा लें जरूरी सरकारी काम:3 दिन की छुट्‌टी के बाद खुलेंगे दफ्तर, 2 दिन फिर बंद रहेंगे

रायसेन में रिकॉर्ड रजिस्ट्री होने की उम्मीद
रिपोर्टर : शिबलाल यादव, रायसेन

रायसेन। यदि आपको जरूरी सरकारी काम है तो सोमवार को निपटा लें, क्योंकि 3 दिन की छुट्‌टी के बाद सोमवार को सरकारी दफ्तर खुलेंगे, लेकिन 19 और 20 अक्टूबर को छुट्‌टी होने से फिर बंद हो जाएंगे।
दरअसल 15 अक्टूबर को दशहरा पर्व 16 अक्टूबर को शनिवार और 17 अक्टूबर को रविवार होने से सरकारी ऑफिस बंद रहे। इस कारण जिला पंचायत, कलेक्ट्रेट कार्यालय सहित एसडीएम, तहसील कार्यालय आरईएस, पीडब्ल्यूडी से लेकर वन विभाग, नगरपालिका कार्यालय जिला रजिस्ट्रार, उप पंजीयक कार्यालय रायसेन समेत सभी सरकारी विभाग के ऑफिस बंद रहे। सोमवार को इन ऑफिसों में काम होगा, लेकिन 19 अक्टूबर और 20 अक्टूबर को फिर ईदमिलादुन्नबी और रविदास जयंती होने से ऑफिस बंद रहेंगे। इसलिए छह दिन में सिर्फ सोमवार का दिन ही है, जब ऑफिस खुले रहेंगे और लोग अपने जरूरी काम निपटा सकेंगे।
ज्यादा रजिस्ट्री होने की उम्मीद…..,
फेस्टिवल सीजन शुरू हो चुका है। नवरात्रि पर्व में करीब 8 सौ रजिस्ट्री हुई थी। हालांकि, इसके बाद रजिस्ट्रार ऑफिस छुट्‌टी की वजह से बंद रहे। सोमवार को रजिस्ट्री होगी। उप पंजीयक अधिकारी मिथिलड़ा मसीह सहित अफसरों को उम्मीद है कि एक ही दिन में रजिस्ट्री की आंकड़ा 2 के पार पहुंच जाएगा। इसलिए बुकिंग स्लॉट भी बढ़ाए गए हैं।
आय-जाति और जमीन से जुड़े कामकाज भी होंगे…
एसडीएम, तहसील ऑफिस खुलने के बाद सोमवार को आय-जाति समेत जमीन व राजस्व से जुड़े सारे कामकाज भी होंगे। कलेक्टर अरविंद कुमार दुबे ने जिले के सभी एसडीएम, तहसीलदारों को आम लोगों के काम समय सीमा में निपटाने के आदेश दिए हैं। ताकि जरूरतमंदों को असुविधा का सामना नहीं करना पड़े। इस काम में मनमानी लापरवाही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
मंगलवार को नहीं हो सकेगी जनसुनवाई….
इस मंगलवार को छुट्‌टी होने की वजह से कलेक्ट्रेट कार्यालय सहित अन्य सरकारी दफ्तरों में जनसुनवाई नहीं हो पाएगी। क्योंकि अवकाश की वजह से सरकारी दफ्तर बन्द रहेंगे।

Related Articles

Back to top button