अटल संस्कार मंच ने की सिहोरा जिला आंदोलन में साथ आने की घोषणा
अटल संस्कार मंच ने की सिहोरा जिला आंदोलन में साथ आने की घोषणा
रिपोर्टर : सतीश चौरसिया
उमरियापान l सिहोरा जिला की मांग हमारे हक की मांग है,सिहोरा के सम्मान की मांग है इसलिए अटल संस्कार मंच सिहोरा में चल रहे जिला आंदोलन का समर्थन करता है और आगामी 17 मई को होने वाली जिला अधिकार रैली में पूरे संख्या बल के साथ शामिल होगा। यह बात आज अटल संस्कार मंच ने सिहोरा में अपने पदाधिकारियों की बैठक के बाद घोषित की है।
विदित हो सिहोरा को जिला बनाने की मांग को लेकर लक्ष्य जिला सिहोरा आंदोलन समिति पिछले सात माहों से आंदोलित है और आगामी 17 मई को एक विशाल रैली का आह्वान समिति द्वारा किया गया है। अटल संस्कार मंच के समर्थन की घोषणा से आंदोलन के बड़े आंदोलन का रूप लेने की पूरी संभावना है।
बैठक के बाद रैली में शामिल होने वालों की घोषणा करने वालो में मंच के पूर्व विधायक दिलीप दुबे, अरुण जैन, मनोज जैन, मुकेश जानवानी, दिनेश गुप्ता, अनिल पिल्ले, अमित खत्री, राजकुमार साहू, आनंद प्रकाश जैन, आलोक जैन सहित समिति के अनिल जैन, प्रकाश मिश्रा, सियोल जैन, सुशील जैन मौजूद रहे।