जिर्री में पानी के लिये मची तबाही, सरपंच-सचिव सो रहे घर में
रिपोर्टर : सतीश चौरसिया
उमरियापान । जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा की आदिवासी बाहुल्य ग्राम पंचायत जिर्री इन दिनों सरपंच-सचिव की मनमानी का खामियाजा भुगत रही है और हालात यह निर्मित हो गये है कि गांव में अधिकांश हैडपंप खराब है लेकिन इस भरी गर्मी में भी न तो सरपंच को मतलब है और न ही सचिव को। लिहाजा भीषण गर्मी में भी लोग पानी के लिये इधर-उधर भटकते नजर आ रहे है।
सूत्रों ने बताया कि जिर्री पंचायत के वार्ड नं.2, 6 एवं ग्राम देहरी के 8 नम्बर वार्ड, ग्राम कटरा के 10 व 11 में हैडपंप कई दिनों से खराब है लेकिन इसे बनवाने में सरपंच अंजना असाटी, सचिव उत्तम पटेल की रुचि नहीं है और न ही संबंधित अधिकारियों को इनके द्वारा अवगत कराया गया। वहीं ग्रामवासियों की ओर से यह भी आरोप लगाये गये है कि आदिवासी बाहुल्य ग्राम होने के कारण अधिकारियों द्वारा भी ध्यान नहीं दिया जाता है।
पति के हवाले पंचायत
यहां पर यह उल्लेख करना आवश्यक है कि ग्राम पंचायत जिर्री की सरपंच अंजना असाटी है लेकिन वह मात्र नाम मात्र के लिये है। पंचायत का संचालन उनके पति बबलू असाटी के द्वारा किया जाता है और अधिकांश समय वे ही पंचायत में मौजूद रहे है। कई-कई माह तक सरपंच अंजना असाटी का पता नहीं रहता है।