गरीब असहाय परिवार की बेटियों की शादी में आर्थिक मदद कर रहे अवधेश सिंह यादव पूर्व जनपद अध्यक्ष
रिपोर्टर : मनीष यादव,पलेरा।
पलेरा । भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पूर्व जनपद अध्यक्ष अवधेशसिंह यादव द्वारा छतरपुर जिले के जनपद ब्लॉक स्तर पर ग्राम पंचायतों में गरीब असहाय परिवार की बेटियों की आर्थिक मदद लगातार की जा रही है । ग्राम कीरतपुर की एक बेटी की शादी में पहुंच कर पूर्व जनपद अध्यक्ष अवधेश सिंह यादव ने पिता की कमी को पूरा किया। आपको ज्ञात हो कि बेटी के पिता का निधन 1 बर्ष पहले बीमारी के चलते हो गया था। उन्होंने बताया है कि रामदीन अनुरागी हमेशा समाज में लोगों की मदद करते थे अनुरागी मध्यम वर्ग में जीवन यापन करते थे फिर भी सभी के दु:ख सुख में शामिल रहते थे । जब उनकी बेटी की शादी की जानकारी उनके परिवार के लोगों ने मुझे दी तो शादी समारोह में पूर्व जनपद अध्यक्ष अवधेशसिंह ने घर पहुंच कर के विवाह की सभी परंपराएं रस्म पूरी कराएं विवाह की। सभी सामग्री बेटी को प्रदान कराई, वहीं बेटी को डोली में विदा की गई। वही आगे यादव ने बताया असहाय गरीब परिवार की मदद करना ईश्वर की सेवा करने के समान है, नर सेवा, ही नारायण सेवा है। उन्होंने बताया है कि परिवार एवं बेटी की हर समस्या परेशानी दुख सुख में मैं सदा साथ खड़ा रहूंगा। ग्राम वासियों द्वारा असहाय बेटी की शादी कराने को लेकर ग्राम वासियों द्वारा पूर्व जनपद अध्यक्ष की सराहना की जा रही हैं।