आखिरकार सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया बने रायसेन जिले के प्रभारी मंत्री
सीएम के चहेते जिले में बीजेपी की छवि बनाए रखने एडजसमेन्ट को बनाने में देंगे अहम योगदान
रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन।
रायसेन। आखिरकार प्रदेश के सहकारिता मंत्री और अटेर विस भिंड के भाजपा विधायक अरविंद कुमार भदौरिया को रायसेन जिले का प्रभारी मंत्री बनाया है। इसके अलावा प्रभारी मंत्री भदौरिया को सागर जिले का प्रभार सौंपा गया है। मालूम हो कि रायसेन जिला सीएम शिवराज सिंह चौहान, राज्य सभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया और लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी का पसंदीदा जिले में गिना जाता है। सबको एडजस्टमेंट कर साथ चलने की भूमिका निभाएंगे। वे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से ताल्लुक भी रखते हैं। प्रभारी मंत्री भदौरिया सत्ता और संगठन में बेहतर तालमेल बिठाकर जिले के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देंगे। लोगों को पूरा यकीन और भरोसा भी है। पिछले दो सालों से जिले की प्रभारी मंत्रियों को प्रभार को लेकर लगाई जा रही तमाम अटकलों को भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह भाजपा संगठन ने कांग्रेस नेताओं की बोलती बंद कर दी है।
बधाइयों का लगा तांता…..
अरविंद कुमार भदौरिया को रायसेन जिले का प्रभारी मंत्री बनाए जाने पर भाजपा नेताओं पार्टी कार्यकर्ताओं ने खुशी का इजहार कर बधाइयां दी है।बधाई देने वालों में स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी, युवा नेता मुदित शेजवार, बीजेपी जिलाध्यक्ष डॉ जेपी किरार, भाजपा नगर मण्डल अध्यक्ष आदित्य शर्मा, संतोष साहू, जनपद पंचायत के अध्यक्ष एस मुनियन, राकेश तोमर, जमना सेन, राकेश शर्मा, भूपेंद्र वर्मा, कन्हैया सूरमा ब्रजेश चतुर्वेदी, युवा नेता रौनक चौधरी, चन्द्रकृष्ण रघुवंशी, शुभम उपाध्याय आदि शामिल हैं।