सिलवानी, सॉची और सुल्तानपुर में सभी पात्र लोगों को लगी सुरक्षा की वैक्सीन, जिले के तीन नगरीय निकाय हुए सौ फीसदी वैक्सीनेटेड
रायसेन। जिले में कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए अधिक से अधिक लोगों का कोविड वैक्सीनेशन सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसके सार्थक परिणाम परिलक्षित होने लगे हैं। रायसेन जिले के नगरीय निकाय सिलवानी, सॉची एवं सुल्तानपुर ने सौ फीसदी कोविड वैक्सीनेशन का लक्ष्य हासिल कर लिया है। कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन के लिए सिलवानी, सॉची और सुल्तानपुर नगरीय निकाय के सभी नागरिकों और वैक्सीनेशन में लगे अमले को बधाई देते हुए कहा कि यह सभी के समन्वित प्रयासों का नतीजा है।
जिले की सिलवानी नगर परिषद में कुल 15178 मतदाता हैं जिनमें से 422 गर्भवती एवं धात्री महिलाएं, हाल ही में कोविड से स्वस्थ्य हुए 38 व्यक्तियों तथा नगर से बाहर रह रहे कुल 1192 मतदाताओं को छोड़कर शेष सभी पात्र 13526 लोगों का कोविड वैक्सीनेशन हो गया है। इसी तरह सॉची नगर परिषद में कुल 7373 मतदाता हैं, जिनमें से कैंसर मरीज, अत्याधिक वृद्ध, लकवाग्रस्त, कोरोना संक्रमित एवं गर्भवती महिलाओं को छोड़कर शेष सभी पात्र 7227 लोगों का कोविड वैक्सीनेशन हो गया है। इसी प्रकार गौहरगंज अनुभाग के तहत नगर परिषद सुल्तानपुर में सभी शत-प्रतिशत पात्र लोगों का कोविड वैक्सीनेशन हो गया है। सुल्तानपुर नगरीय क्षेत्र में कुल 7910 मतदाता हैं जिनमें गंभीर बीमारी सहित अन्य कारणों से वैक्सीनेशन से वंचित 370 लोगों को छोड़कर शेष सभी 7540 पात्र लोगों का कोविड वैक्सीनेशन हो गया है।