मध्य प्रदेश

हम होंगे कामयाब पखवाड़ा के तहत हुआ जागरूकता कार्यक्रम, ऊर्जा डेस्क का कराया भ्रमण

ब्यूरो चीफ : शब्बीर अहमद
बेगमगंज । दिनांक 25 नवम्बर से 10 दिसम्बर तक हम होंगे कामयाब अभियान अन्तर्गत महिला एवं बाल विकास परियोजना द्वारा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सौरभ मिश्रा के मार्गदर्शन में विशेष जागरूकता पखवाड़ा के अन्तर्गत फ़्रंटलाइन कार्यकर्ताओं के लिए जेंडर संवेदीकरण कार्यशालाए ग्राम रहटवास में बाल विवाह निषेध अधिनियम और क़ानूनी पहलुओं की कार्यशाला का आयोजन किया गया। एवं बाल विवाह ना करने की शपथ दिलवाई गई। जिसमें ग्रामवासी उपस्थित हुए।
हम होंगे कामयाब पखवाड़ा के अन्तर्गत सोशल मीडिया अभियान चलाया गया स्कूल शिक्षा विभाग के द्वारा विकलांग बच्चों की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें एसडीएम सौरभ मिश्रा, परियोजना अधिकारी रामकुमार सोनी, बीईओ राजेंद्र श्रीवास्तव, बीआरसीसी अर्जुन सिसोदिया राष्ट्रीय आजीविका मिशन के विकासखंड समन्वयक सुधीर सोनी उपस्थित रहे। वहीं घरेलू हिंसा एवं बाल विवाह को लेकर भी कार्यशाला आयोजित की गई जिसमें बाल विवाह अर्थात् बच्चों का विवाह, यदि बालिका की उम्र 18 वर्ष से कम तथा बालक की उम्र 21 वर्ष से कम होने पर विवाह होता है, तो उस विवाह को बाल विवाह कहते हैं। 18 वर्ष से कम उम्र में बालिका का शारीरिक तथा मानसिक विकास पूर्ण नहीं हो पाता है, उस स्थिति में विवाह पश्चात् बालिका के कम उम्र में गर्भवती होने से प्रसव के दौरान मॉ और नवजात शिशु दोनो की ही जान जाने का जोखिम होता है। इसके साथ ही बच्चें का विकास भी प्रभावित होता है। बाल विवाह फलस्वरूप जन्मी संतान के शारीरिक व मानसिक रूप से कुपोषित होने की प्रबल संभावना होती है। बाल विवाह निषेध अधिनियम 2006 की धारा 9, धारा 10, धारा 11 के अनुसार विवाह करने वाले एवं विवाह में सम्मिलित माता-पिता, अन्य पालक, संस्था के सदस्य पंडित, मौलवी, टेंट संचालक, घोड़ी वाला, मैरिज गार्डन संचालक, सामाजिक संस्था, फोटो ग्राफर, केटरिंग, इवेन्ट मेंनेजर, बैण्ड वाला सभी को दो वर्ष का कारावास व एक लाख रूपये तक का जुर्माना अथवा दोनो को हो सकते हैं की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में परियोजना अधिकारी रामकुमार सोनी, सेक्टर पर्यवेक्षक संगीता ठाकुर, अभिलाषा ठाकुर एवं महिला पुलिस अधिकारी संगीता मेडम तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, ग्राम/वार्ड की महिलाएं उपस्थित रही ।
अन्तर्गत घरेलू हिंसा से महिलाओं की सुरक्षा संवाद कार्यशाला के आयोजन उपरांत बेगमगंज थाने में ऊर्जा डेस्क का भ्रमण करवाया गया ऊर्जा डेस्क भ्रमण के समय अनुविभागीय अधिकारी पुलिस आलोक श्रीवास्तव भी उपस्थित रहे जिन्होंने ऊर्जा डेस्क के बारे में जानकारी दी।

Related Articles

Back to top button