पर्यावरण पखवाड़ा के अंतर्गत जागरूकता रैली का आयोजन

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के बच्चे हुए सम्मिलित
सिलवानी । विद्या भारती मध्य भारत प्रांत द्वारा मार्गदर्शन एवं वीर शिवाजी शिक्षण समिति द्वारा संचालित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर सिलवानी द्वारा पर्यावरण पखवाड़ा के अंतर्गत गुरुवार को पर्यावरण जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के प्रति समाज में जागरूकता लाना एवं पॉलीथिन मुक्त भारत का संदेश देना था। रैली में भैया बहन एवं आचार्य परिवार सम्मिलित हुए । रैली के दौरान पर्यावरण बचाओ, जीवन बचाओ, हरित भारत, स्वच्छ भारत जैसे नारों के साथ भैया बहनों ने लोगों को पर्यावरण शक्ति संरक्षण के लिए प्रेरित किया। धरती हमारी मां है इसका सम्मान करें । एक पेड़ 100 लाभ, पेड़ लगाए जीवन बचाएं, पर्यावरण नहीं तो जीवन नहीं
भविष्य सुरक्षित भी होगा जब प्रकृति सुरक्षित होगी ।
रैली विद्यालय से प्रारंभ होकर गांधी चौराह तक पहुंची, कार्यक्रम का समापन वातावरण में सकारात्मक ऊर्जा का संचार हुआ।



