मध्य प्रदेश

राजस्व विभाग के सर्वेयरों की समस्याएं गहराईं, 10 सूत्रीय मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन


ब्यूरो चीफ: शब्बीर अहमद
बेगमगंज । राजस्व विभाग के अंतर्गत कार्यरत पटवारी सहायक सर्वेयरों ने अपनी लंबित मांगों को लेकर प्रशासन का दरवाजा खटखटाया। संघ के पदाधिकारियों ने एसडीएम सौरभ मिश्रा को 10 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपते हुए स्पष्ट कहा कि समस्याओं का शीघ्र समाधान नहीं हुआ, तो उन्हें आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ेगा।
ज्ञापन में कहा गया है कि सर्वेयरों द्वारा रवि फसल का सर्वेक्षण कार्य, फार्मर आईडी निर्माण, और रिसर्ज भूमि (रिकलैम्ड एरिया) संबंधी दायित्व पूरी निष्ठा से निभाए गए, परंतु इन कार्यों का मेहनताना आज तक नहीं मिला। कई सर्वेयर वर्षों से एक ही ग्राम में सेवाएं दे रहे हैं, लेकिन उनकी स्थानांतरण, पदस्थापना एवं कार्य मान्यता जैसी मूलभूत मांगों की लगातार अनदेखी की जा रही है।
प्रमुख मांगें जो ज्ञापन में उठाईं गईं:
सर्वेयरों को पूर्व के कार्यों का लंबित भुगतान शीघ्र किया जाए।यात्रा भत्ता, बीमा सुरक्षा और तकनीकी संसाधन उपलब्ध कराए जाएं।
खरीफ 2024 के अंतर्गत कराए गए सर्वेक्षण कार्य का भुगतान तत्काल हो।
शासकीय कार्यों के दौरान किसानों द्वारा किए जाने वाले विरोध की स्थिति में सुरक्षा एवं प्रशासनिक सहयोग सुनिश्चित किया जाए।
सभी कार्यरत सर्वेयरों को सरकारी परिचय-पत्र जारी किया जाए और सीमांकन जैसे फील्ड कार्यों पर यात्रा भत्ता दिया जाए।
सभी शासकीय कार्यों का भुगतान निर्धारित समय-सीमा में किया जाए।
संघ का कहना है कि विभागीय कार्यों की जवाबदेही तो हमसे पूरी तरह ली जाती है, लेकिन जब बात सुविधाओं और अधिकारों की आती है, तो वे केवल फाइलों तक सिमट कर रह जाती हैं। लगातार हो रही उपेक्षा से सर्वेयरों में असंतोष व्याप्त है।
प्रशासन ने दिया आश्वासन:-
एसडीएम सौरभ मिश्रा ने ज्ञापन प्राप्त करते हुए संघ को भरोसा दिलाया कि सभी बिंदुओं को उच्च अधिकारियों तक पहुंचाकर आवश्यक विभागीय कार्यवाही कराई जाएगी।
ज्ञापन सौंपने वालों में सर्वेयर संघ के अध्यक्ष, सचिव सहित क्षेत्र के दर्जनों सर्वेयर शामिल रहे। सभी ने संयुक्त रूप से प्रशासन को चेताया कि यदि समस्याओं का समाधान तय समयसीमा में नहीं हुआ, तो वे चरणबद्ध तरीके से आंदोलन की राह अपनाएंगे।

Related Articles

Back to top button