मध्य प्रदेश

उमरियापान बीएमओ को हटाने बड़वारा विधायक ने लिखा पत्र, नशे में रहते है चूर, डयूटी से कोई मतलब नहीं

रिपोर्टर : सतीश चौरसिया, उमरिया पान।
उमरियापान। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उमरियापान में पदस्थ बीएमओ डॉ. सुनील पाराशर लापरवाही की पराकाष्ठा पार कर चुके हैं और बीएमओ के द्वारा अपने मन मुताबिक डयूटी की जा रही है। जब इनका मन होता है तब अस्पताल आ जाते है नहीं तो अपने कमरे में ही आराम फरमाते रहते है। इनकी कार्यप्रणाली यही तक नहीं है बल्कि पिछलों दिनों कांग्रेस के एक स्थानीय नेता ने यह कहकर चौंका दिया था कि बीएमओ पराशर के द्वारा अस्पताल के समय में अनुपस्थित रहकर अयाय्सी की जाती है और हमेशा शराब के नशे में उमरियापान बीएमओ चूर रहते है। यह बात सत्य है कि बीएमओ अपने कर्तव्य का पालन सही तरीके से नहीं करते है और जब से उन्हें उमरियापान सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में पदस्थ किया गया है। तब से यहां मरीज आना कम हो गये है उसका कारण यह है कि जब देखों तब उमरियापान बीएमओ गायब रहते है और मरीजों की देख-रेख करने वाला कोई धनीधोरी नहीं है इसलिये क्षेत्र के जनता अब सरकारी अस्पताल जाना पसंद नहीं करती है।
उल्लेखनीय है कि इसके पहले उक्त डॉक्टर रीठी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में पदस्थ थे लेकिन उनके कारनामें वहां भी चर्चा का विषय बने रहे और बार-बार हिदायतों के बाद भी इनकी कार्यप्रणाली में सुधार नहीं हुआ जिसके बाद उन्हें तत्काल रीठी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र से हटाकर उमरियापान भेजा गया था । लेकिन उनका रवैया यहां भी वही है जिस कारण से क्षेत्रीय जनता त्रस्त हो चुकी है। इसी तारतम्य में पिछले दिनों कांग्रेस के स्थानीय नेताओं ने भी आक्रोश जताया था और प्रशासन को चेताया था कि यदि जल्द ही उमरियापान बीएमओ को नहीं हटाया जाता है तो उग्र आंदोलन किया जावेगा। इसी पूरे तारतम्य में कांग्रेस के स्थानीय नेताओं ने बड़वारा विधायक विजय राघवेन्द्र सिंह को भी अवगत कराया था जिसको गंभीरता से लेते हुये बड़वारा विधायक ने तत्काल कटनी कलेक्टर को पत्र लिखते हुये जल्द से जल्द उमरियापान बीएमओ को अन्यंत्र पदस्थ किये जाने की मांग की गई है।
कर्मचारी भी त्रस्त
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र उमरियापान में पदस्थ कर्मचारी भी बीएमओ के रवैये से काफी त्रस्त हो चुके है क्योंकि जब अस्पताल में वह नहीं मिलते तो मरीज या अन्य लोग इन्हीं कर्मचारियों से बीएमओ की खोज-खबर लेते है। चूंकि बीएमओ डॉ पराशर के द्वारा सभी कर्मचारियों से कह दिया गया है मैं कहीं भी जाता हूं किसी को मत बताओं ऐसी स्थिति में कर्मचारी भी संसय की स्थिति रहते है। वहीं एक कर्मचारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि बीएमओ के लापरवाह रवैया से हम लोग भी काफी त्रस्त हो चुके है क्योंकि पहले उक्त अस्पताल में काफी मरीज आया करते थे लेकिन जब से उमरियापान स्वास्थ्य केन्द्र में सुनील पाराशर को पदस्थ किया गया है तब से यहां की स्वास्थ्य सेवाएं भगवान भरोसे हो गई है।
इस संबंध में विजय राघवेन्द्र सिंह विधायक, बड़वारा का कहना है कि काफी लम्बे समय से उमरियापान बीएमओ की शिकायतें प्राप्त हो रही है और पिछले दिनों स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा भी उक्त समस्या से अवगत कराया था। उमरियापान बीएमओ को हटाने के लिये कलेक्टर को पत्र लिखा गया है।

Related Articles

Back to top button