कृषिमध्य प्रदेश

भारतीय किसान संघ ने सौंपा ज्ञापन अतिवृष्टि से हुई फसल क्षति पर मुआवजे की मांग

खाद-बीज की कमी बिजली कटौती और अधूरे मेंटेनेंस कार्यों पर जताई नाराजगी
सिलवानी। बुधवार को भारतीय किसान संघ तहसील इकाई सिलवानी ने किसानों की समस्याओं को लेकर तहसील कार्यालय पहुंचकर तहसीलदार सुधीर शुक्ला को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में किसानों ने अतिवृष्टि से मूंग उड़द और तुअर की फसलों को भारी नुकसान होने की बात कही। संगठन ने मांग की कि क्षेत्र में तत्काल सर्वे कराकर प्रभावित किसानों को मुआवजा व बीमा राशि प्रदान की जाए। किसानों ने आगे कहा कि रबी फसल की तैयारी के लिए डीएपी यूरिया और बीज की पर्याप्त व्यवस्था अभी से सुनिश्चित की जाए ताकि बोवनी के समय किसानों को परेशानी न हो। ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया कि बिजली विभाग का मेंटेनेंस कार्य ऑफ श्योर कंपनी द्वारा अधूरा छोड़ दिया गया है जिससे ग्रामीण इलाकों में बार-बार बिजली बाधित हो रही है। किसानों ने मांग की कि इस कार्य को शीघ्र पूरा कराया जाए।
साथ ही किसानों ने घरेलू और कृषि विद्युत लाइनों पर हो रही अघोषित कटौती को लेकर भी गहरी नाराजगी जताई और कहा कि कटौती पर तत्काल रोक लगाई जाए। भारतीय किसान संघ ने प्रशासन से आग्रह किया है कि उक्त सभी समस्याओं का निराकरण तय समय सीमा में किया जाए ताकि किसानों को राहत मिल सके। ज्ञापन सोपने वालों में राघवेंद्र रावत, संदीप रघुवंशी, अजय कुमार, महेंद्र कुमार, धर्मदास इमने आदि।

Related Articles

Back to top button