पोषण माह के अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र चीकली में हुआ रंगोली व प्रदर्शनी का आयोजन

सिलवानी। आंगनबाड़ी केंद्र चीकली में बुधवार को पोषण माह के तहत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अनिशा बी और सहायिका द्वारा किया गया। कार्यक्रम में पोषण से संबंधित रंगोली और प्रदर्शनी लगाई गई, जिसे देखने के लिए ग्रामीण महिलाओं और बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम में गर्भवती एवं धात्री महिलाओं के साथ-साथ छोटे बच्चों और उनकी माताओं को संतुलित आहार, विशेषकर श्री अन्न, हरी सब्जियां, अवन, मूंगा (ड्रमस्टिक), सहजन आदि पौष्टिक खाद्य पदार्थों की जानकारी दी गई। उन्हें बताया गया कि घर का बना ताजा भोजन स्वास्थ्य के लिए सबसे बेहतर होता है।
इसके साथ ही कम नमक, कम तेल और कम चीनी के उपयोग पर विशेष बल दिया गया, ताकि लोग अपने खानपान में सुधार कर एक स्वस्थ जीवनशैली अपना सकें। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों ने स्वस्थ जीवन के लिए जागरूक रहकर संतुलित आहार अपनाने का संकल्प लिया।



