भारतीय किसान यूनियन संघ ने हार्वेस्टर पर लगें प्रतिबंध को हटाने की मांग

ट्रैक्टर ट्राली से रैली निकालकर किया विरोध
रिपोर्टर : सतीश चौरसिया
उमरियापान । बुधवार को भारतीय किसान यूनियन टिकैत सिहोरा के तत्वावधान में जिलाध्यक्ष एड रमेश पटेल के नेतृत्व में अखिल भारतीय ओबीसी महासभा के प्रदेश अध्यक्ष एड इंद्रकुमार पटेल, जिलाध्यक्ष जितेन्द्र कुमार कुर्मी एवं किसान संगठन व सभी सामाजिक संगठनों के सहयोग से पूरे खितौला सिहोरा में ट्रेक्टर ट्राली से रैली निकलते हुए बस स्टैंड में सभा का आयोजन करते हुए विभिन्न मांगों को जल्द पूरा करने की मांग की।
धान पराली जलानें पर लगा प्रतिबंध हटाया जाएं
हार्वेस्टर पर बिना मशीन लगें आने पर लगा प्रतिबंध हटाया जाएं
कृषि पंपों के बढ़ाएं गए हार्सपावर लोड को सुधारा जाएं
धान पंजीयन में छुटे हुए किसानों के पंजीयन किए जाएं
खाद में बनाएं गए रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था को खत्म करते हुए सरल व्यवस्था बनाते हुए पर्याप्त खाद दी जाएं
भूमि अधिग्रहण 50% बिना मुआवजा दिए जो लागू किया गया है उसे तत्काल समाप्त किया जाएं
धान खरीदी की सभी तैयारियां अभी से कर ली जाएं
नहरों की मरम्मत व नहरों पर रोड़ बनाएं जाएं
अनाज का msp लागू किया जाएं
जिसमें नोकेलाल प्रजापति विवेक पटेल के के अग्रवाल, रुपेंद्र पटेल, एड रामगोपाल पटेल, अनिल पटेल, विनय पटेल, ओमप्रकाश पटैल, अवसर पटेल, संतकुमार पटेल, सुनील विश्वकर्मा, प्रमोद पटेल, रंजीत पटेल, अनूप पटैल, मुकेश पटेल, दिलीप पटेल, संदीप पटेल, कप्तान पटेल, गोकुल पटेल, बीरेंद्र पटेल, प्रदोष पटेल, अमित विश्वकर्मा, लक्ष्मीनारायण पटेल, अशोक पटैल, उमेश पटैल, दीपक यादव, राकेश पटेल, मदन पटेल, मोनू विश्वकर्मा, अरुण पटैल, प्रवीण पटेल, सुरेन्द्र पटेल, अमित पटेल, सुनील पटेल, रणजीत दाहिया, श्याम साहु, राजकुमार पटैल, अजीत पटेल, प्रदीप पटैल के साथ साथ हजारों की संख्या में ट्रेक्टर ट्राली व 5 हजारों की संख्या में किसान भाई इस आंदोलन को शामिल रहे।



