क्राइम
वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, सागौन की सिल्ली सहित मोटरसाइकिले जप्त
रिपोर्टर : संजय द्विवेदी गैरतगंज।
रायसेन। गैरतगंज गढ़ी रेंज अंतर्गत आने वाली सर्रा वीट से रेंजर रजनीश शुक्ला के निर्देशन पर कल बीती रात वन विभाग की टीम ने लगभग ₹ 60 हज़ार रु कीमत की सागौन की सिल्ली सहित दो मोटरसाइकिले सहित जप्त की जबकि लक्कड़ चोर मोटरसाइकिले छोड़ कर भाग गये।
वनविभाग की इस कार्यवाही में ओ.पी. उइके, महेश चौहान, नरेंद्र सिसोदिया, मुमताज़ अली, राजकुमार ठाकुर, महेश धाकड़ मौजूद रहे।