हिंदू जागरण मंच ने मनाया अखंड भारत संकल्प दिवस
सिलवानी। हिंदू जागरण मंच ने मनाया अखंड भारत संकल्प दिवस मंच द्वारा गुरुवार को सरस्वती विद्यालय परिसर मे अखंड भारत संकल्प दिवस मनाया गया। शारीरिक दुरी का पालन करते हुए कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने भारत माता के चित्र पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्वलित कर अखंड भारत के प्रति अपनी भावना व्यक्त की। मंच जिलाध्यक्ष शिवगोविंद शिलावत ने कहा कि हिन्दू जागरण मंच अखंड भारत संकल्प दिवस का कार्यक्रम भारत भर में हर जगह पर आयोजित करता है। हम भारत के अखंड स्वरूप व उसके सम्मान को विश्व में पुन:स्थापित करना चाहते हैं। इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने अखंड भारत का संकल्प धारण किया।
नगर कार्यवाह आलोक रघुवंशी ने कहा कि अखंड भारत महज सपना नहीं, श्रद्धा है, निष्ठा है। जिन आंखों ने भारत को भूमि से अधिक माता के रूप में देखा हो, जो स्वयं को इसका पुत्र मानता हो, जो प्रात: उठकर समुद्रवसने देवी पर्वतस्तन मंडले, विष्णुपत्नि नमस्तुभ्यम् पादस्पर्शं क्षमस्वमे.. कहकर उसकी रज को माथे से लगाता हो, वन्देमातरम् जिनका राष्ट्रघोष और राष्ट्रगान हो, ऐसे असंख्य अंत:करण मातृभूमि के विभाजन की वेदना को कैसे भूल सकते हैं। मौके पर थानाध्यक्ष रवि गुप्ता, महामंत्री दीपक सोनी, युवा वाहिनी प्रमुख प्रियांश राजपूत, मयंक नेमा, अनिल साहू, सयंम सराठे, रितिक जैन, जय यादव, आदित्य बाजपेई, अंतोदय पांडे, अमन शर्मा, शुभम नामदेव, देव शर्मा, तंय पंथी, प्रवीण परिहार पर आदि उपस्थित थे।