अखिल भारतीय आदर्श चौरसिया महासभा व्दारा विशाल परिचय सम्मेलन 5 जनवरी को भोपाल में
रिपोर्टर : कुंदनलाल चौरसिया
गौरझामर । चौरसिया समाज का अखिल भारतीय स्तर का विशाल परिचय सम्मेलन भारतवर्ष के ह्रदयप्रदेश मध्यप्रदेश की राजथानी भोपाल मे नूतन वर्ष 5 जनवरी 25 कोआयोजित होगा।
उक्तायोजन की उद्घोषणा राष्ट्रीय अध्यक्ष व्दारा 7 दिसम्बर को आयोजित चौरसिया समाज की प्रदेश कार्यकारिणी की वर्चुअल मीटिंग मे की गई । समाज को ऊचाईयो पर ले जाने नई शक्ति का संचार करने सक्रियता की पहचान दिलाने सामाजिक एकता को मजबूती प्रदान करने वाले अखिल भारतीय आदर्श चौरसिया महासभा दिल्ली के ऊर्जावान राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरव चौरसिया विक्की भैया की महती आकांक्षा को अमली जामा पहनाने के लिए प्रदेश कमेटी चौरसिया समाज के इस राष्ट्रीय स्तर के विशाल व भव्य आयोजन को सफल बनाने हेतु कमर कस ली है। परिचय सम्मेलन के इस आयोजन मे अपने विवाह योग्य लडका लडकी को अनिवार्य रूप से लाने व मंच से परिचय कराने का आग्रह किया है।