क्राइम

मासूम को बाइक सवार ने मारी टक्कर, एक की मौत, दो घायल

सिलवानी। शनिवार रविवार की देर रात राजमार्ग नीगरी मोड पेट्रोल पंप के पास बाथरूम के लिए रुके मासूम एवं बाइक पर बैठे साथी को सिलवानी की ओर से आ रहे बाइक सवार ने टक्कर मार दी, जिससे दोनों घायल हो गया। वहीं टक्कर मारने वाले बाइक सवार भी चोटिल हो गया। जिन्हें सिविल हॉस्पिटल सिलवानी पहुंचाया गया।
जानकारी के अनुसार मुकेश आदिवासी पिता मुन्नालाल आदिवासी उम्र 13 साल निवासी लालघाटी रमपुरा अपने दोस्त राजू ठाकुर पिता रमेश ठाकुर उम्र 35 साल निवासी लालघाटी रमपुरा के साथ साईखेड़ा की ओर से आ रहा था और नीगरी मोड के पास पेट्रोल पंप के पास बाथरूम के लिए रुक गया था। बाथरूम करके बाइक पर बैठने ही वाला था कि सिलवानी की ओर से जा रहे बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे दोनों घायल हो गए। जिन्हें सिविल हॉस्पिटल सिलवानी लाया गया, जहां इलाज के दौरान मुकेश आदिवासी ने दम तोड दिया और उसके साथी राजू ठाकुर के पैर में चोट का इलाज किया गया। दूसरे बाइक सवार अरमान अग्रवाल पिता रमेश अग्रवाल उम्र 20 साल निवासी साईखेड़ा को प्राथमिक उपचार के बाद भोपाल रैफर कर दिया गया। पुलिस ने मर्ग पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।

Related Articles

Back to top button