मध्य प्रदेश

जनजागरूकता अभियान का असर, वेक्सीन सेंटर में पड़ रही है वेक्सीन लगवाने वालों की भीड़

रिपोर्टर : स्वप्निल सोनी, साईंखेड़ा ।
साईंखेड़ा। गुरुवार को नगर साईंखेड़ा स्थित शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में वैक्सीन सेंटर में कई दिन से कोरोना वालेंटियर द्वारा चलाये जा रहे जन जागरूकता अभियान के कारण कई लोग वैक्सीन के प्रति जागरुक हुए हैं व वैक्सीन के प्रति फैली अफवाह, भ्रम दूर हुआ है । जिसके कारण वेक्सीन लगवाने भारी संख्या में वेक्सीन सेंटर उत्कृष्ट विद्यालय साईंखेड़ा पहुंच रहे थे। सिर्फ 100 डोज होने के कारण वह घर लौट जाते थे इसलिए आज साईंखेड़ा सेंटर को 200 डोज मिले जो कि महज चार घंटो में लगा दिये महा वैक्सीनेशन का यह अभियान सफलता की ओर अग्रसर है । जिसमें कोरोना वालंटियर नेहरू युवा केन्द्र स्वामी विवेकानंद युवा शक्ति मंडल साईंखेड़ा अध्यक्ष स्वप्निल सोनी टीम सृजाम्यहम सदस्य मध्यप्रदेश जन अभियान कोरोना वालेंटियर सत्यपाल राजपूत, अनिमेष राजपूत, पवन अग्रवाल, हिमांशु दीक्षित, राजवेंद्र राजपूत, सौरभ सोनी, सत्यम राजपूत उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button