काले कुत्ते ने चाऊमीन लेने आई एक 7 वर्षीय बच्ची पर किया हमला

उसके बाद दर्जन भर लोगों को बनाया अपना शिकार
बेगमगंज । शुक्रवार की दोपहर करीब 3 बजे नया बस स्टैंड पर चाऊमिन लेने आई एक 7 वर्षीय बच्ची फातमा पर एक काले रंग के कुत्ते ने अचानक हमला कर दिया। जिससे वो नीचे गिर गई। बच्ची के गले के पास कांधे में काटकर बुरी तरह घायल कर दिया । बच्ची की चीखपुकार सुनकर अमन राजपूत समेत अन्य लोगों ने बामुश्किल उसे छुड़ाने का प्रयास किया तो उन पर भी हमलाकर उन्हें काट कर घायल कर दिया। दोपहर 3 बजे से लेकर 4 बजे के बीच में नया बस स्टैंड पर उक्त बच्ची समेत 10 अन्य लोगों को भी काले कुत्ते ने अपना शिकार बनाया।
काले कुत्ते के काटे जाने की खबर खेलते ही लोगों में दहशत फैल गई और लोग इधर-उधर कुत्ते से बचने के लिए भागते नजर आए। क्योंकि जो भी उसके सामने आ रहा था वो उसे अपना शिकार बनाता जा रहा था। जिससे नगर में दहशत फैल गई।
नया बस स्टैंड पर चाऊमीन खरीदने आई एक 7 वर्षीय फातिमा नामक बच्ची पर अचानक काले रंग का कुत्ता झपट पड़ा था, जिससे वह नीचे गिर गई थी। उसको बुरी तरह गर्दन के पास कंधे में दांत गड़ाने से गहरे जख्म हो गए है।
वहां मौजूद लोगों ने बामुश्किल बच्ची को कुत्ते से छुड़ाया तो इसके बाद एक-एक कर 9 अन्य लोगों को भी अपना शिकार बनाया ।
कई लोगों को नया बस स्टैंड क्षेत्र में अपना शिकार बनाते हुए उसने किसी को पांव मतो किसी को हाथ और किसी को पीठ में काटा है।
इसके बाद वह भागता हुआ पुराना बस स्टैंड तरफ निकल गया और सागर रोड पर पठा वाले जैन किराना स्टोर के सामने एक अन्य व्यक्ति पर हमला कर अपना शिकार बनाया और भागता हुआ आगे निकल गया। लोग उससे बचने के लिए इधर-उधर किनारा कर रहे हैं । लेकिन वह अचानक हमला करके लोगों को घायल करता जा रहा है।
उसके शिकार हुए एक -एक कर 11 लोग सिविल अस्पताल इलाज के लिए पहुंच गए हैं।
जिनका डॉक्टरों द्वारा इलाज किया जा रहा है।
कुत्ता इधर-उधर भागता फिर रहा है । वह किसी की पकड़ में नहीं आया।कुछ साहसी युवक हाथों में लाठियां लेकर कुत्ते को ढूंढ रहे हैं।
इस संबंध में एसडीएम सौरभ मिश्रा का कहना है कि उन्होंने वेटरनरी डॉक्टर को सूचित किया है क्योंकि नगर पालिका में सीएमओ नहीं होने के कारण उनसे ही कुत्ते को पकड़वाने अथवा उसकी व्यवस्था करने को कहा गया है।