मध्य प्रदेश
हाइवे पर आवारा गायों का डेरा, वाहन चालकों को हो रही परेशानी

सिलवानी। बारिश के दिनों में हाइवे की सड़कों पर जगह-जगह आवारा गायों ने डेरा डाल लिया है। जिसके कारण यहां से गुजरने वाले वाहन चालकों को परेशानी हो रही है। वहीं कभी कभी तो इनकी वजह से लोग सड़क दुर्घटना के शिकार हो जाते है। बारिश के शुरूआती दौर में खेत और कच्चे रास्तों पर पानी भरा होने की वजह से गायों ने मैन रोड पर डेरा डाल लिया है। वाहन चालकों द्वारा हॉर्न बजाने के बाद गाय बीच सड़क से नहीं हटती है। इसकी वजह से लोग दुर्घटना के शिकार हो सकते है। इस वजह से स्कूल जाने वाले छोटे-छोटे बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। वहीं दूसरी ओर गौशालाओं के निर्माण के बाद भी गाय सड़कों पर दिखाई दे रही है।