मध्य प्रदेश

सीएम राइज स्कूल में ब्लाक स्तरीय कला उत्सव संपन्न

रिपोर्टर : कमलेश अवधिया
साईखेड़ा । सीएम राइज स्कूल साईखेड़ा में विकासखंड स्तरीय कला उत्सव संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती जी के पूजन अर्चन से प्रारंभ हुआ। विकासखंड साईखेड़ा के विभिन्न विद्यालयों से आए हुए छात्रों ने लोक गायन, लोक वादन, शास्त्रीय नृत्य, दृश्य कला, थिएटर, पारंपरिक कहानी जैसी विधाओं में अपने कौशल का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में सेफ जफर खान, प्रफुल्ल दीक्षित, निर्मला पाराशर, मोनिका राय, सरदारसिंह राजपूत निर्णायक की भूमिका में रहे। प्राचार्य चंद्रकांत विश्वकर्मा ने सभी प्रतिभागियों को कला उत्सव को अपनी प्रतिभा प्रदर्शन के लिए उचित मंच बताया। कार्यक्रम प्रभारी अर्चना तिवारी के नेतृत्व हुआ। ओम कौरव, एस पटेल के मंच संचालन व निर्देशन में कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम समन्वयक मनीष तिवारी एवं विद्यालय के सभी शिक्षकों ने कार्यक्रम के सफल संचालन में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

Related Articles

Back to top button