मध्य प्रदेश

पोस्टर मेकिंग व रंगोली प्रतियोगिता, मानव श्रंखला निर्माण एवं स्वच्छता की शपथ

स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत ब्रेनिएक्स पब्लिक स्कूल सिलवानी में हुआ आयोजन
सिलवानी । नगर के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्था ब्रेनिएक्स पब्लिक स्कूल सिलवानी में स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत अनेक गतिविधियों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि विभोर नायक, नगर परिषद उपयंत्री विनोद कुशवाहा, लखन मेहरा, पार्षद प्रतिनिधि मोहन साहू, गुड्डू खा, धर्मेंद्र गुप्ता, शैलेन्द्र मिश्रा, रामकुमार मेहरा एवं नगर परिषद सिलवानी की टीम का ब्रेनिएक्स पब्लिक सिलवानी के प्राचार्य गजेन्द्र सिंह रघुवंशी के द्वारा श्रीफल भेंट कर अभिवादन किया गया।
इस कार्यक्रम में स्कूल के बच्चों के द्वारा एक से बढ़कर एक “स्वच्छता ही सेवा” थीम पर आकर्षक पोस्टर बनाए गए जिसकी सभी गणमान्य पदाधिकारियों ने जमकर सराहना की, इसके साथ ही मनमोहक रंगोली ने सभी अतिथियों का मन मोह लिया। सभी अतिथियों, स्कूल स्टॉफ एवं स्कूल के बच्चों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई व मानव श्रंखला का निर्माण कर स्वच्छता का संदेश दिया गया।
कार्यक्रम में नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि विभोर नायक के द्वारा सभी बच्चों व स्कूल स्टॉफ से अपील की गई कि देश को स्वच्छ बनाने में हर व्यक्ति को ईमानदारी से अपना कर्तव्य निभाना होगा एवं ब्रेनिएक्स पब्लिक स्कूल के बच्चों एवं स्कूल स्टॉफ के द्वारा किए गए शानदार कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जी ने दिल खोलकर सराहना की। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि ब्रेनिएक्स पब्लिक स्कूल सिलवानी ने स्वच्छता के साथ साथ, हर गतिविधि में भाग लेकर और अपना सर्वोत्तम प्रदर्शन कर नगर में एक विशेष पहचान बनाई है । कार्यक्रम के अंत में स्कूल के प्राचार्य गजेन्द्रसिंह रघुवंशी के द्वारा सभी गणमान्य अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया एवं बच्चों को स्वच्छता महत्व बताते हुए सभी से अपने आसपास, घर, स्कूल व नगर में स्वच्छता बनाए रखने की अपील की गई एवं नगर परिषद सिलवानी को स्वच्छता में प्रदेश में नंबर 1 बनाने की बात कही।

Related Articles

Back to top button