दो पक्षों में खूनी संघर्ष: जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष में 5 लाेग गंभीर घायल
रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन
रायसेन। जिले के थाना देवरी के अंतर्गत आलीवाड़ा गांव में जमीन के विवाद को लेकर लोधी समाज के दो पक्षों के बीच जमकर खूनी संघर्ष हो गया।जिसमें जमकर हथियार और लट्ठ तलवारें चलीं। इस झगड़े में दोनों तरफ के लोग घायल हुए है, जिनमें से पांच की हालत गंभीर है, जिन्हें देवरी और उदयपुरा के स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए लाया गया।
देवरी पुलिस के मुताबिक आलीवाड़ा गांव में टपरिया के पास खेत की मेढ़ पर चिंटू लोधी बैठा हुआ था। तभी वहां पर उत्तम लोधी के साथ उसके परिवार के सदस्य वहां पर पहुंचे, जिनके बीच मेढ़ के पुराने विवाद को लेकर कहा सुनी हो गई। बाद में यह कहासुनी खूनी संघर्ष में बदल गई। दोनों ही पक्षों के लोगों ने एक-दूसरे पर लाठियों
से हमला कर दिया है। घायलों को देवरी और उदयपुरा के स्वास्थ्य
केंद्र पहुंचाया। यहां पर उनका इलाज हुआ है। उदयपुरा थाना मेंजीरो पर यह प्रकरण कायम हुआ है। एक घायल पक्ष ने आलीवाड़ा निवासी मदनलोधी, उत्तम लोधी, तेजराम धानक और हल्के लोधी द्वारा मारपीट करने का आरोप लगाया है। इस मामले में दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ मारपीट करने का प्रकरण दर्ज कराया है। इस झगड़े में हेमराज लोधी 45 वर्ष, पार्वती लोधी 35 वर्ष, महेंद्र लोधी 18 वर्ष, विशाल सिंह लोधी 60 वर्ष और चंद्रभान लोधी 14 वर्ष घायल हुए हैं।