बीएसएफ के जवानों ने निकाली 2347 किमी की साइकिल रैली
रैली के 18 सदस्य साइकिल चलाकर पहुंचे पर्यटन नगरी साँची
रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन
रायसेन। राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य में पश्चिमी बंगाल के जयगांव से केवडिया गुजरात तक 2347 किलोमीटर की साइकिल रैली पर निकले सशस्त्र सीमा सुरक्षा बल भारत नेपाल एवं भारत भूटान सीमा प्रहरी बीएसएफ के जवान विश्व पर्यटन बौद्ध स्थली सांची पहुंचे । यह रैली गुजरात में सरदार वल्लभ भाई पटेल स्टेचू ऑफ यूनिटी पहुंचेगी।सुबह 9 बजे साईकिल रैली में शामिल 18 सशस्त्र सीमा बल के जवान अपने अधिकारियों के साथ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी सांची नगरी में पहुंचे। यहां रैली का लोगों द्वारा गर्मजोशी से हारफ़ूलों से स्वागत किया गया। साईकिल रैली सांची नगरी से आमखेड़ा ढकना चपना होते हुए सलामतपुर त्रिमूर्ति तिगड्डामाता मंदिर होते हुए , रायसेन होती हुई भोपाल पहुंचीं। रायसेन में भी साइकिल रैली में शामिल बीएसएफ के जवानों का फूलमालाओं से जगह जगह स्वागत किया गया।