छापामार कार्यवाही में घर पर दबिश दी जिसमें 50 हजार मूल्य की सागौन चिरान ईमारती लकड़ी जप्त की गई
सिलवानी। वन परिक्षेत्र अधिकारी रविन्द्र पाटीदार को मुखबिर से सूचना मिली कि तलैया मोहल्ला में साजिद पुत्र अजहर हुसैन निवासी तलैया मोहल्ला सिलवानी के घर में अवैध रूप से सागौन लकड़ी से फर्नीचर का निर्माण हो रहा है। सूचना की तस्दीक हेतु एस.डी.ओ. फारेस्ट पी.के. रजक से आरोपी के घर की तलााी के लिए सर्च वारंट प्राप्त कर पचिम सिलवानी के वन परिक्षेत्र अधिकारी रविन्द्र पाटीदार के द्वारा वन परिक्षेत्र पूर्व/पचिम सिलवानी के वन अमले के साथ साजिद पुत्र अजहर हुसैन के घर पर दविा दी गई। दविा के दौरान आरोपी के घर से 16 नग सागौन चिरान 0.147 घन मीटर एवं चिरान करने में उपयोग आने वाली माीन, औजार जप्त किये। जिसका बाजार मूल्य लगभग 50 हजार रूपया है। आरोपी साजिद पुत्र अजहर हुसैन निवासी तलैया मोहल्ला सिलवानी के विरूद्ध भारतीय वन अधिनियम के अंतर्गत वन अपराध प्रकरण दर्ज किया जाकर प्रकरण जॉच कार्यवाही जारी है। आरोपी मौके से वन कर्मचारियों को देखकर फरार हो गया।
जप्ती की कार्यवाही में वन परिक्षेत्र अधिकारी रविन्द्र पाटीदार, गुलाब प्रसाद अर्मा उ.व.क्षे., देवीसिंह पोर्ते उ.व.क्षे., पुष्पेंद्र शर्मा वन रक्षक, दीपक कौरव वन रक्षक, हरनारायण सिंह वन रक्षक, परषोत्तम रजक वन रक्षक, हरेंद्र सिंह वन रक्षक, आनंद ठाकुर वन रक्षक, महबूब उल्ला वन रक्षक, संदीप साहू वन रक्षक, वीरेंद्र सिंह वन रक्षक, वृदांवन त्रिपालिया वन रक्षक, श्री गोवर्धन शर्मा वन रक्षक श्रीमति विमला बाई स्थायी कर्मी, प्रेमनारायण रजक स्थायी कर्मी, वसीम खान वाहन चालक का विोष योगदान रहा।