पोषण आहार युक्त थाली सजाकर बताई उसकी महत्ता,1 सितंबर से 30 सितंबर तक मनाया जा रहा पोषण माह
रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन
रायसेन। जिला महिला बाल विकास विभाग द्वारा 1 सितंबर से 30 सितंबर तक पोषण माह मनाया जा रहा है। इसके अंतर्गत आंगनबाड़ी केन्द्रों में विभिन्न प्रकार की गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। मंगलवार को रायसेन शहरी सेक्टर 1 के आंगनबाड़ी केन्द्र 5 में गर्भवती माताओं के लिए विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पौष्टिक आहार से सुसज्जित थाली सजाई गई,। वहीं गर्भवती माताओं को इसके महत्व के बारे में बताया गया। सेक्टर सुपरवाईजर सुनीता रजक ने गर्भवती माताओं एवं वार्ड की महिलाओं को सब्जियों से मिलने वाले पौष्टिक तत्वों की विस्तार से जानकारी दी। परियोजना अधिकारी योगेन्द्र राज के निर्देशन में आयोजित इस कार्यक्रम में आयुष विभाग द्वारा भी कोरोना से बचाव एवं रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए दवाई का वितरण किया गया। आयुष विभाग के डॉक्टर संध्या गोरे एवं गीता देशमुख ने कोरोना से बचाव के उपाए बताए तथा लोगों को सतर्क रहने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता छाया सोनी, ममता शर्मा, सेजश शर्मा, प्रेमलता शाक्या, माया चौरसिया, निशा खत्री, सहायिका कमलेश चौरसिया सहित वार्ड की महिलाएं मौजूद रहीं।