एसटीएम बूथो पर लगे कैमरे शोपीस बने, बदमाश लुटेरो को पकडवाने मे नही आ रहे काम
ग्राहक हो रहे है लूट के शिकार
रिपोर्टर : कुंदनलाल चौरसिया
गौरझमर । स्थानीय एटीएम बूथो पर लगाये गये सीसीटीवी कैमरे बूथो पर ग्राहको के साथ हो रही लूटपाट की घटनाओ मे मददगार सावित नही होने के आरोप लग रहे हैै। हितग्राहियो का कहना है की बूथो पर बदमाश किस्म के लोगो का जमावडा रहता है जों ऐसेे सीधे साधे लोगो की ताक मे रहते है जो एटीएम से रुपये निकालने मे असमर्थ रहते है बदमाश उनकी मदद करने लगते है और ग्राहक का धोखे से एटीएम बदल लेेते है फिर तुरंत ही दूसरे एटीएमो पर जाकर रुपये निकाल लेते है लूट की ऐसी अनेको घटनाये यहां घट चुकी है लेकिन ऐसे लुटेरे बदमाशो को पकडने मे न पुुुलिस रूचि ले रही है और नही संबधित बैक ही मददगार साबित हो रहेे है। एटीएमो पर लोग लुटते जा रहे है और पुुलिस व बैक वालेे तमाशा देख रहे है एटीएमो पर ग्राहको के साथ हो रही सरेआम लूट पाट की घटनाओ मे अपराधियो को पकडने मे सम्बंधित बैक और पुलिस की संदिग्ध भूमिका पर सवालिया निशान लग रहे है। लोगो का कहना है कि एटीएम पर लगे सीसीटीवी कैैमरो मे बदमाशो की फोटो आ जाती है तब उसके माध्यम बदमाशो तक पहुंंचने व उन्हे पकडने मे पुलिस व बैक कन्नी क्यो काट रहे हैै काफी समय व्यतीत हो जाने के बाद भी कार्यवाही शून्य बताई जा रही है पुलिस कार्रवाही करने की बजाय कुण्डली मारकर बैठी हुई है। देखा जा रहा है की एटीएम बूथो पर अज्ञात बदमाश लुटेरे तत्व सक्रिय रहकर भोलेभाले
अनजान लोग को जो एटीएम से रुपये निकालने के मामले मे अनभिज्ञ रहते है ऐसे लोगो की मदद के बहाने लुटेरे तत्व ताक मे रहते है और मौका पाकर वह भी आम ग्राहक बनकर उनकी मदद के लिये आ धमकते है और चालबाजी कर एटीएम कार्ड को बडी चतुराई व सफाई से बदल लेते है और इस बीच वह ग्राहक का कोडवर्ड भी हासिल कर लेते है फिर अन्य जगह जाकर चुराये गये एटीएम से धडाधड रुपये निकालने लगते है। बतादे की दोनो एटीएम बूथो पर जब बदमाशो की फोटो वहां लगे सीसीटीवी कैमरो मे स्पष्ट रुप से आ जाती है तब बैक अथवा पुलिस इनके माध्यम से चोर बदमाशो तक क्यो नही पहुंचती और उन्हे रंगे हाथो क्यो नही पकडते, हाल ही मे ऐसी दो तीन घटनाये गौरझामर के मेेंनरोड पर लगे दो एटीएम बूथो पर घट चुकी है आम लोगो व पीडितो का कहना है की जब एटीएम पर लगे कैमरो मे बदमाशो की साफसाफ फोटो कैद हो चुकी है तब पुलिस और बैक प्रबंधन चुप क्यो बैठा है बदमाशो की फोटो प्रेस व पब्लिक मे जारी क्यो नही करता है जिससे बदमाशो को पकडा जा सके, बदमाशो के नही पकडे जाने से वह वारदातो पर वारदाते करते जा रहे है अभी गौरझामर मे संतोष जैन के साथ घटना घटी दो दिन पहले ही इसी प्रकार की घटना को बदमाशो ने गढाकोटा मे अंजाम दिया है जहां बदमाशो ने एटीएम बदलकर करीब सात लाख रुपये निकाल लिये, इस दिशा मे जबाबदार कब तक चुप बैठे रहेगे यह समझ से परे है वरिष्ठ अधिकारी इस ओर शीघ्र ध्यान दे।



