मध्य प्रदेशराजनीति

सिद्दीकी बने कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के जिलाध्यक्ष

बेगमगंज । जिले के कांग्रेस के कद्दावर नेता स्व.अनीस अहमद सिद्दीकी के सुपुत्र एवं सक्रीय नेता आदिल सिद्दीकी को मप्र कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के प्रांतीय अध्यक्ष शेख अलीम एडवोकेट ने मप्र कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष जीतू पटवारी की अनुशंसा एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष इमरान प्रतापगढ़ी के आदेश एवं विभाग के प्रभारी निजामुद्दीन कुरेशी की सहमति से जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
युवा नेता आदिल सिद्दीकी के जिलाध्यक्ष बनने पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओ में विधायक देवेंद्र पटेल सिलवानी, पूर्व विधायकद्वय देवेंद्र पटेल (बरेली ), ठा. भगवानसिंह बरेली, हाजी अब्दुल मजीद तिलेंडी, सईद नादां, पार्षद अकरम पटेल, अहमद अली, साकिर मंसूरी, जफर शाह बेगमगंज, अकरम खान, रेहान खान एडवोकेट, जमशेद सिद्दीकी, शमीम काजी, इल्यास ताज, वसीम खान, लतीफ खान सिलवानी, शाहिद अंसारी, मोहम्मद अली, एहतेशाम बेग गैरतगंज इत्यादि सहित जिले भर के सभी कांग्रेसजनों द्वारा उन्हें बधाई देते हुए, प्रांतीय एवं राष्ट्रीय नेतृत्व का आभार प्रदर्शन किया है।

Related Articles

Back to top button