मध्य प्रदेश

कायस्थ समाज के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष का मनाया जन्मदिवस, स्वास्थ्य कर्मियों को भेंट की सुरक्षा सामग्री

रिपोर्टर : हिमांशु श्रीवास्तव गैरतगंज
गैरतगंज। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व राज्यसभा सांसद स्वर्गीय कैलाश नारायण सारंग के जन्मदिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ने गैरतगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर स्वास्थ्य कर्मियों को सुरक्षा सामग्री भेंट की।

बुधवार को अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ने समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गैरतगंज पहुंचकर डॉक्टर, नर्स एवं पैरामेडिकल स्टाफ को मास्क सैनिटाइजर और पीपीटी किट भेंट की। तथा अस्पताल में मौजूद मरीजों को फलों का वितरण किया गया। इस मौके पर स्वर्गीय सारंग जी को श्रद्धासुमन अर्पित किए गए।
कार्यक्रम में कायस्थ महासभा के जिलाध्यक्ष रामकृपाल श्रीवास्तव ने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पूज्य बापूजी ने समाज को संगठित करने में मुख्य भूमिका निभाई है। इसलिए अब हम सभी का यही कर्तव्य होना चाहिए कि समाज के उत्थान एवं प्रगति में समाज के प्रत्येक व्यक्ति की भागीदारी हो, जिससे समाज मे एकजुटता आए। समाज उत्थान के लिए कार्य करना ही सच्ची समाजसेवा है ।

इस दौरान अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय युवा मंत्री डॉ अमित श्रीवास्तव , तहसील अध्यक्ष अनिल श्रीवास्तव , युवा अध्यक्ष हिमांशु श्रीवास्तव , पूर्व अध्यक्ष ओ पी श्रीवास्तव , देवनगर बीजेपी मंडल अध्यक्ष अमन सक्सैना , मनोज श्रीवास्तव लल्ला , नरेंद्र बाबा श्रीवास्तव , सत्यकाम श्रीवास्तव अमित श्रीवास्तव लेब , योगेश श्रीवास्तव, पीके श्रीवास्तव ,राजू श्रीवास्तव, हृदेश श्रीवास्तव , विपिन श्रीवास्तव, आदित्य श्रीवास्तव सहित अनेक सामाजिक बंधु उपस्थित रहे ।

Related Articles

Back to top button