मध्य प्रदेश

तेंदुआ गिरा कुएं में, प्यास बुझाने आया था जंगल से, वन अमले ने चलाया रेस्क्यू, तीन घण्टे में बचाई तेंदुए की जान

रिपोर्टर : शिवलाल यादव रायसेन
रायसेन।
बेगमगंज वन परिक्षेत्र के तहत भैसवाई कलां में बुधवार को सुबह करीब पौने 8 बजे पास के जंगल से अपनी प्यास बुझाने खेत के कुएं में पहुंचा। अचानक मुंडेर से उसके अगले दोनों पंजे फिसल गए। जिससे वह लबालब पानी से भरे कुएं में तेंदुए ने काफी मशक्कत की। लेकिन वह बाहर नहीं आ सका। वन मण्डल अधिकारी रायसेन अजय कुमार पांडेय ने बेगमगंज वन परिक्षेत्र अधिकारी अरविंद तोमर को रेस्क्यू चलाकर तेंदुए को कुएं से बाहर निकलकर जान बचाने के निर्देश दिए।
वन परिक्षेत्र अधिकारी अरविंद तोमर वन अमले की टीम लेकर भैंसवाई कलां पहुंचे। यहां ग्रामीणों और वन अमले की मदद से लगभग 3 घण्टे तक रेस्क्यू चलाया। रेस्क्यू टीम ने एक खटिया को चार रस्सियों के सहारे कुएं में लटकाया। बुरी तरह से घबराए हुए तेंदुए ने चारपाई के बीचों बीच बैठ गया। वन विभाग की रेस्क्यू टीम की मदद से रस्सियों से खींचकर बाहर निकाला। बाद में बुरी तरह से घबराया वह तेंदुआ भैंसवाई कला के जंगल की तरफ खेतों से छलांग लगाते हुए दौड़ लगा दी। ग्रामीणों ने वन विभाग की टीम की तारीफ करते हुए वन मण्डल अधिकारी अजय कुमार पांडेय, वन परिक्षेत्र अधिकारी अरविंद तोमर के प्रति आभार व्यक्त किया है।आज इन वन अधिकारियों की मदद की बदौलत जंगल के तेंदुआ की जान बच सकी।

Related Articles

Back to top button