मध्य प्रदेश

अखिल भारतीय महासम्मेलन में अच्छे कार्य के लिए सम्मानित हुए छोटे पटेल

समाज में सक्रिय एवं निरन्तर कार्य क्षेत्र में करने को लेकर राष्ट्रीय स्तरीय आयोजन में मिला भव्य रूप में सम्मान
ब्यूरो चीफ : मनीष श्रीवास
जबलपुर। जबलपुर जिले में विगत दिवस हुऐ अहिरवार समाज महापरिषद जबलपुर के तत्वाधान में रविवार 9 मार्च 2025 को मानस भवन राइट टाउन में 17 वें अखिल भारतीय सम्मेलन में सिहोरा नगर निवासी छोटे पटेल को मंच में भव्य रूप में सम्मानित करते हुए उनके दायित्व को सभी ने सराहा। छोटे पटेल के द्वारा जिस प्रकार से जिले सहित ग्रामीण क्षेत्रों से लेकर अन्य जिलों में लगातार सक्रिय हो कर कार्य कर रहे हैं वहीं विगत दिवस संत रविदास जी की प्रतिमा के अनावरण के बाद समाज में उन्हें इस कार्य की प्रशंसा की और मंच के माध्यम से सम्मानित भी किया।
सम्माननीय हुऐ छोटेलाल पटेल ने ग्राम मछगवा तहसील मझौली के अपनी निजी भूमि पर करुणा सामान मानवता के पुरंदर भगवान रविदास जी की प्रतिमा का अनावरण 16 फरवरी 2025 को भव्य कार्यक्रम आयोजन कर किया था । इस उपलक्ष में अहिरवार समाज महा परिषद जबलपुर के द्वारा दिन रविवार 9 मार्च 2025 को आयोजित अखिल भारतीय युवक युवती परिचय सम्मेलन में छोटे पटेल का गरिमामय के सम्मान में उपस्थित लालसिंह आर्य पूर्व कैबिनेट मंत्री मध्यप्रदेश के द्वारा किया गया । हम सभी छोटे पटेल को लख-लख बधाई के साथ साथ हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की।
इस दौरान उपस्थित रहें – प्रांतीय अध्यक्ष एच डी डोंगरे, अध्यक्ष डी के राव, महासचिव रविकांत चौधरी, उपाध्यक्ष डी सी चौधरी, सलाहकार मूलचंद मोरे, कोषाध्यक्ष मुन्नालाल अहिरवार (थाना प्रभारी) उपाध्यक्ष जीवन लाल अहिरवार, संजय अहिरवार, नीलू काशीराम चौधरी सचिव अर्जुन अहिरवार, विजय राज ठेकेदार, मुरली चौधरी, उपकोषाध्यक्ष आर डी अहिरवार सहित अहिरवार समाज, जाटव, कुरील, सतनामी एवं सभी स्वजातीय बंधुओं की उपस्थित में किया गया।

Related Articles

Back to top button