धार्मिक

श्रीराम महायज्ञ का भंडारे के साथ हुआ समापन, यज्ञ स्थल पहुंचे लोढ़ा पहाड़ सीताशरण महाराज

श्रीराम महायज्ञ का आयोजन बड़े हनुमान मंदिर ग्राम हरदुआ कला में
ब्यूरो प्रमुख : मनीष श्रीवास
जबलपुर। जबलपुर जिले की सिहोरा ग्राम पंचायत हरदुआ कला में 1 मार्च से 10 मार्च 2025 तक होने वाले श्रीराम महायज्ञ का आयोजन बड़े हनुमान जी मंदिर ग्राम हरदुआ कला में किया जा रहा था। जिसका समापन सोमवार को पूर्ण आहुति सहित मंत्र उच्चारण के साथ महायज्ञ का भंडारे के साथ हुआ समापन। इस दौरान यज्ञ स्थल आ पहुंचे लोढ़ा पहाड़ सीताशरण महाराज।
प्रखंड परमेश्वर की असीम कृपा एवं पूज्य गुरुदेव जी के आशीवार्द से ग्राम पंचायत हरदुआ कला में श्री श्री 1008 श्री बनवारी दास जी महाराज के परम सानिध्य एवं कथा प्रवक्ता श्रीमंत आचार्य श्री सिया बल्लभ दास वेदांती महाराज अयोध्या धाम के मुखारविंद से श्रीराम महायज्ञ का आयोजन किया गया। यह श्रीराम महायज्ञ 1 मार्च से लेकर 10 मार्च 2025 तक किया गया।
इस कथा में प्रेरणा श्रोत श्री श्री 1008 श्री बनवारी दास जी महाराज । कथा वाचक श्रीमंत आचार्य श्री सिया बल्लभ दास वेदांती जी महाराज अयोध्या धाम। यज्ञ आचार्य पंडित केशव तिवारी जी के उपस्थित मैं की गई।

Related Articles

Back to top button