मध्य प्रदेश

चुन्हैटिया-सहजपुर सड़क अधूरी, कीचड़ से रास्ता बंद

सिलवानी। ग्राम चुन्हैटिया से सहजपुर तक पक्की सड़क का निर्माण समय पर नहीं हुआ। ठेकेदार ने बारिश के समय सड़क पर मिट्टी डालकर काम रोक दिया। इससे रास्ते में भारी कीचड़ हो गया है। यह मार्ग दोनों गांवों को जोड़ने वाला एकमात्र मुख्य रास्ता है। कीचड़ के कारण आम राहगीरों, स्कूली बच्चों और किसानों को भारी परेशानी हो रही है।
किसान अपने कृषि यंत्र खेतों तक नहीं ले जा पा रहे। इससे खेती का काम प्रभावित हो रहा है। बच्चे पैदल स्कूल नहीं जा पा रहे। ग्रामीणों ने बताया कि सड़क निर्माण की स्वीकृति मिल चुकी है, फिर भी ठेकेदार ने समय पर काम पूरा नहीं किया। अब बारिश में अधूरी सड़क परेशानी का कारण बन गई है।
ग्रामीणों ने अनुविभागीय अधिकारी, अनुभाग सिलवानी को आवेदन देकर शिकायत दर्ज करने की मांग की है। साथ ही रास्ते पर जल्द गिट्टी-मुरम डलवाने की मांग की है। ग्रामीणों ने कहा कि समस्या का शीघ्र समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन किया जाएगा।
इस दौरान अरशद, सीताराम, मनोज राय, श्रीप्रकाश, शिवांश, सोनू आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button