जबलपुर बस चलाने की मांग, नागरिक परेशान
रिपोर्टर : कमलेश अवधिया साईंखेड़ा।
साईंखेड़ा। नगर परिषद साईंखेड़ा इसके अंतर्गत करीब 90 गांव आते हैं और सभी गांव का आना जाना इसी साईंखेड़ा मार्ग से होता है इस मार्ग पर रेल लाइन ना होने से सभी यात्रियों का बसों एवं ऑटो द्वारा आना जाना लगा रहता है। यहां से बसों द्वारा उदयपुरा, सिलवानी, बाड़ी, बरेली, गैरतगंज, रायसेन, भोपाल, गाडरवारा, पिपरिया, इत्यादि जगह आना जाना रहता है । पर यहां के लोगों की सबसे बड़ी विडंबना है साईंखेड़ा से कोई बस का जबलपुर ना जाना । जबलपुर बस नहीं जाने से लोगों को यहां से बस या ऑटो द्वारा गाडरवारा जाना पड़ता है उसके बाद लाइन में खड़े होकर टिकट लेना पड़ता है फिर जाकर ट्रेन का समयं मिलाया जाता है उसमें भी जगह ना मिलने से यात्री खड़े होकर सफर करते हैं कभी कभार तो ऑटो बस नहीं मिलने के कारण ट्रेन का समय ही चूक जाते हैं जैसे-तैसे बस मिल गई तो जाते-जाते वह भी समय बर्बाद कर देती है कई दफे तो लोगों का ऑटो बसों में ही घंटे 2 घंटे सफर हो जाता है जिससे उनकी ट्रेन ही छूट जाती है। अतः यहां के एवं क्षेत्र के लोगों ने मांग की है कि साईंखेड़ा से डायरेक्ट जबलपुर बस चलाई जाए । जिससे सीधा जबलपुर जा सके समय एवं परेशानी की बचत होने के साथ-साथ सुगम एवं सरल यात्रा हो सकेगी ज्ञात हो कि साईंखेड़ा मार्ग से भोपाल जाने के लिए करीब 7 बसें चल रही हैं वहीं जबलपुर जाने के लिए एक भी बस नहीं है अतः नगरवासियों एवं क्षेत्र के यात्रियों का ध्यान रखते हुए शासन प्रशासन एवं बस मालिकों से निवेदन है कि इस साईंखेड़ा जबलपुर मार्ग पर बस अवश्य चलाएं।