क्राइम

पुलिस द्वारा हत्या के आरोपी को 24 घन्टे के अन्दर गिरफ्तार किया

रिपोर्टर : मनीष यादव, पलेरा।
टीकमगढ़।
22 जून को को डायल-100 पर सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम प्रेमपुरा में एक व्यक्ति द्वारा किसी व्यक्ति को गोली मार दी गई । सूचना प्राप्त होते ही उनि रश्मि जैन थाना प्रभारी बम्हौरी कला दलबल के साथ तत्काल मौके पर पहुँची । घटना स्थल पर फरियादी अर्जुन सिंह पिता गनपत सिंह परिहार उम्र 68 साल निवासी ग्राम प्रेमपुरा ने बताया कि फरियादी का पुत्र पप्पू उर्फ शेरसिंह पिता अर्जुन सिंह परिहार उम्र 43 वर्ष निवासी प्रेमपुरा का स्वयं के खेत में ट्रैक्टर से बुबाई कर रहा था । उसी समय आरोपी हीरासिंह पिता गजराज सिंह पायक निवासी ग्राम प्रेमपुरा ने पुराने जमीनी विवाद पर से पप्पू उर्फ शेरसिंह पिता अर्जुनसिंह परिहार की गोली मारकर हत्या कर दी है । घटना की सूचना थाना प्रभारी बम्हौरी कला द्वारा तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई । बाद फरियादी के बताये अनुसार मर्ग क्रमाक 0/21 धारा 174 जाफौ एवं अप.क्र. 0/21 धारा 302 भादवि की देहाती नालसी लेख कर थाना पर अप.क्र. 167/21 धारा -302 भादवि की कायमी की गई । घटना स्थल पर एसडीओपी जतारा योगेन्दसिंह भदौरिया व FSL प्रभारी प्रदीप यादव के मार्गदर्शन में शव पंचनामा कार्यवाही कर घटना स्थल से साक्ष्य एकत्रित किये गये । बाद सीएचसी पलेरा से मृतक के शव का डाक्टरी पैनल द्वारा पीएम किया गया ।
मामले में पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ प्रशांत खरे, अति. पुलिस अधीक्षक एम. एल. चौरसिया के निर्देशन में एसडीओपी जतारा योगेंद्र सिंह भदोरिया के मार्गदर्शन में मामले के आरोपी हीरासिंह पिता गजराज सिंह पायक उम्र 73 वर्ष निवासी ग्राम प्रेमपुरा थाना बमोरी कला को घटना के 24 घंटे के अंदर बैरवार तिगेला जतारा से गिरफ्तार किया गया है । घटना में प्रयुक्त 12 बोर की एक नाली बंदूक को आरोपी से बरामद किया गया है। आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी बम्होरी कला उपनिरी. रश्मि जैन, उप निरी. बृजेंद्र सिंह घोष, उपनिरी.(साइबर सेल) मयंक नगायच, सउनि रतीराम कोंदर, सउनि रामपाल मिश्रा, प्रधान आरक्षक अरविंद, धर्मेंद्र नायक, रहमान खान (साइबर सेल), आरक्षक नरेंद्र, नीतू रवि विमल, शैलेंद्र सिंह, संगम नायक, चंदन, रोहित, रामप्रकाश, आर. दीपक की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Related Articles

Back to top button