रायसेन किला घूमने आए प्रेमी युगल से लुट्रेरों ने दिनदहाड़े मोबाइल नकदी लूटे, शिकायत कोतवाली थाने पहुंची
रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन
रायसेन। थाना कोतवाली के तहत नरापुरा से सीढ़ी वाले रास्ते पर किला घूमने विदिशा निवासी एक प्रेमी जोड़ा शनिवार को दोपहर जा रहा था।तभी तीन अज्ञात युवकों द्वारा लूट की वारदात को अंजाम देने के उद्देश्य से चाकुओं की नोंक पर पर्स में रखे नकदी 700 रुपये युवती का 20 हजार रुपये कीमत का छीनकर फरार हो गए हैं।लूट की वारदात की खबर सुनकर थाना कोतवाली रायसेन पुलिस कर्मी जांच पड़ताल करने पहुंचे। लेकिन लूट की घटना का पुलिस खुलासा नहीं कर सकी। युवक ने आवेदन कोतवाली थाने में देकर लुट्रेरों को पकड़ने की मांग की है।बताया जाता है कि युवक युवती प्रेमी जोड़े की विदिशा में ही रिश्ता तय हो गया है। इसीलिए वह विदिशा से भोपाल जाने के लिए बाइक पर सवार होकर बायपास वाले रास्ते से रायसेन किला घूमने चले गए। तभी नरापुरा स्थित किले के सीढ़ी वाले रास्ते से घूमने जाते वक्त अज्ञात लुटेरों ने वारदात को अंजाम दे दिया गया।
इस संबंध में आशीष सप्रे कोतवाली रायसेन टीआई का कहना है कि विदिशा के एक युवक ने लूट की घटना की जांच कराए जाने आरोपियों को जल्द पकड़ने के लिए आवेदन कोतवाली पुलिस थाने में दिया है।पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच पड़ताल कर रही है।जल्द ही इस लूट की वारदात का आरोपियों को गिरफ्तार कर खुलासा कर दिया जाएगा।