मध्य प्रदेश

सीएम ने समीक्षा बैठक में दिए निर्देश : वोटर लिस्ट को आधार बनाकर 26 सितम्बर तक प्रथम डोज़ शत-प्रतिशत हो

भोपाल। कोरोना संक्रमण से चल रही जंग में विजय पाने के लिए प्रदेश सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। वैक्सीनेशन के साथ साथ प्रतिदिन टेस्टिंग पर भी ध्यान दिया जा रहा है। प्रदेश भर में टीकाकरण का महाअभियान चलाया जा रहा है। मप्र स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश में अब तक करीब 4 करोड़ लोगों को कोरोना वैक्सीन का प्रथम डोज लगाया जा चुका है। वहीँ दूसरे डोज के बात करें तो यह आकड़ां अब तक मात्र 96 लाख की जनसंख्या को ही छू पाया है। मध्यप्रदेश की जनसंख्या की बात करें तो यह 7.33 करोड़ है। जिनमे से मात्र 4 करोड़ लोगों को ही वैक्सीन का प्रथम डोज लग पाया है।
26 सितम्बर तक शत-प्रतिशत लगे फर्स्ट डोज
प्रदेश सरकार ने आने वाले 26 सितम्बर तक प्रथम डोज़ का शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन करने का प्लान किया है। इसके लिए फर्स्ट डोज से छूटे सभी पात्र व्यक्तियों के टीकाकरण के लिए वोटर लिस्ट को आधार बनाये जाने की योजना बनाई है। प्रदेश सरकार ने आदेश दिए हैं कि गाँव तथा वार्डों से जो व्यक्ति रोजगार के सिलसिले में बाहर गये हैं उनकी जानकारी दर्ज कर शेष सभी व्यक्तियों को वैक्सीन की प्रथम डोज लगाना सुनिश्चित किया जाये।
17 जिलों में धीमी है टीकाकरण की रफ़्तार
मध्यप्रदेश के 17 जिले ऐसे हैं जिनमे अभी भी वैक्सीनेशन 70 प्रतिशत से कम हुआ है। जिनमे सतना, श्योपुर, भिण्ड, धार, रीवा, सीधी, खरगौन मंडला, मुरैना, कटनी, बालाघाट, छिन्दवाड़ा, शिवपुरी, सिंगरोली, बड़वानी, अलीराजपुर और बैतूल शामिल हैं। प्रदेश में अब तक 75 प्रतिशत पात्र नागरिकों को प्रथम डोज तथा 17 प्रतिशत नागरिकों को वैक्सीन का दूसरा डोज लग चुका है।

Related Articles

Back to top button