देश विदेशमध्य प्रदेश

CM Rise School भवन खेल मैदान में नही बनाने की मांग को सामाजिक संगठनो ने विधायक को दिया ज्ञापन

सिलवानी । गुरुवार को नगर के लोक निर्माण विभाग के विश्रामगृह में पूर्व मंत्री और क्षेत्रीय विधायक ठाकुर रामपाल सिंह राजपूत को सिलवानी के विभिन्न सामाजिक संगठनो के कार्यकर्ता और खिलाड़ियों ने एक ज्ञापन दिया ।
ज्ञापन उल्लेख किया गया है कि हेलीपैड ग्राउंड सिलवानी का एकमात्र खेल मैदान है इस पर खेल की समस्त गतिविधियां इसी खेल मैदान पर संचालित होते हैं! खेल के अलावा भी राजनीतिक, सामाजिक, धार्मिक कार्यक्रम भी इसी मैदान पर संपन्न होते हैं! अगर इसी मैदान पर सीएम राइज स्कूल भवन बन जाएगा तो सिलवाने के समस्त खिलाड़ी खेलने से वंचित हो जाएंगे क्योंकि यही एकमात्र ग्राउंड है यह ग्राउंड सिलवाने की सुंदरता को दर्शाता है । ज्ञापन में निवेदन है कि सीएम राइज स्कूल कहीं अन्य शिफ्ट कर दिया जाए जिससे सिलवानी खिलाड़ियों की खेल गतिविधियां सुचारू रूप से चल सके। अगर इस खेल मैदान पर सीएम राइज स्कूल बन गया तो सिलवानी की खिलाड़ियों का भविष्य अंधकार में हो जाएगा । सीएम राइज स्कूल बनने पर तत्काल रोक लगाई जाए इससे किसी दूसरी जगह स्थानिक कर दिया जाए।।
ज्ञापन देने वालों में हिंदू उत्सव समिति सिलवानी, अखंड दिगंबर जैन समाज, श्री श्री तारण तरण दिगंबर जैन समाज, सत्या फाउंडेशन एवं सिलवानी के बड़ी संख्या में खिलाड़ियों ने विधायक को ज्ञापन सौंपा।

Related Articles

Back to top button