मध्य प्रदेश
कलेक्टर ने अधिकारियों, कर्मचारियों को दिलाई राष्ट्रीय एकता और साम्प्रदायिक सद्भाव की शपथ
रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन।
रायसेन। रायसेन स्थित सर्किट हाउस परिसर में आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम के दौरान सदभावना दिवस के तहत कलेक्टर उमाशंकर भार्गव द्वारा उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों को सद्भावना की शपथ दिलाई गई। उन्होंने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को जाति, सम्प्रदाय, क्षेत्र, धर्म अथवा भाषा का भेदभाव किए बिना सभी भारतवासियों की भावनात्मक एकता और सद्भावना के लिए कार्य करने की शपथ दिलाई। साथ ही हिंसा का सहारा लिए बिना सभी प्रकार के मतभेद बातचीत और संवैधानिक माध्यम से सुलझाने की भी शपथ दिलाई गई। ज्ञातव्य है कि वृक्षाबंधन पखवाड़ा 16 से 30 अगस्त तक मनाया जा रहा है।