मध्य प्रदेश
सब्जी व्यापारियों ने स्थाई जगह की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा
सिलवानी। वर्षों से गांधी चबूतरा के पास सब्जी की दुकानें लगाने वालों दुकानदारों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर स्थाई की जगह की मांग की है। ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि सभी बेरोजगार कई वर्षों से गांधी चबूतरा के पास हाथ ठेला पर सब्जी का धंधा कर अपने परिवार का पालन पोषण करते आ रहे है। नगर परिषद द्वारा गांधी चबूतरा के पास से अपने ठेले हटाने के लिए 14 अगस्त को दुकान हटाने के लिए कहा गया था कि 15 अगस्त को दुकान हटा लेना। सब्जी व्यापारियों ने प्रतिवर्ष की भांति अपना ठेला हटा लेते है। किन्तु अब नगर परिषद द्वारा दुकान हटाई जा रही है जिससे सभी दुकान वाले अपनी दुकानों के लिए स्थाई जगह चाहते है जिससे अपना सब्जी का व्यवसाय चलता रहे और परिवार का पालन पोषण होता रहे। इस दौरान मनोहर लाल कुषवाहा, सुनील मेहरा, राजेष, जगदीष, संदीप आदि मौजूद रहे।