कलेक्टर ने सभी वर्गो से की अपील, शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन में सहयोग कर जिले को सुरक्षित बनाएं
रायसेन । कलेक्टर अरविन्द कुमार दुबे ने जिले के सभी नागरिकों से 27 सितम्बर को कोविड वैक्सीनेशन महाअभियान-4 में सक्रिय सहभागिता कर अभियान को सफल बनाने की अपील है। उन्होंने कहा कि जिले का कोई भी पात्र व्यक्ति कोविड वैक्सीन की पहली डोज से वंचित ना रहे। सभी पात्र लोगों को कोविड वैक्सीन लगाकर जिले को सुरक्षित बनाना है। कलेक्टर दुबे ने समाज के सभी वर्गों से अपील करते हुए कहा है कि सभी साथ आकर शेष पात्र नागरिकों को टीकाकरण के लिए प्रेरित कर उनका वैक्सीनेशन कराकर टीकाकरण महाअभियान-4 को सफल बनाने में सहयोग प्रदान करें। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए कोविड वैक्सीनेशन बेहद जरूरी है, इसलिए सभी नागरिकों से पुनः अपील है कि ऐसे वयस्क नागरिक जिन्होंने अब तक कोविड वैक्सीन की पहली डोज नहीं लगवाई है, वह 27 सितम्बर को वैक्सीन जरूर लगवाएं। साथ ही जिन्होंने वैक्सीन की पहली डोज लगवा ली है वह निर्धारित अवधि के बाद वैक्सीन की दूसरी डोज भी जरूर लगवाएं।