बंदूक की फायरिंग में गोली लगने से नाकेदार घायल
अज्ञात 35 लोगों पर उदयपुरा पुलिस ने थाने में दर्ज किया मामला दर्ज
रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन
रायसेन। वनकर्मियों पर हमले मारपीट के मामले प्रदेश भर में तेजी से बढ़ रहे हैं। सरकार भी वनकर्मियों की सुरक्षा के प्रति लापरवाह बनी हुई है। इसी का नतीजा है कि रविवार को रायसेन जिले के थाना उदयपुरा के अंतर्गत ग्राम छिकरा केबलारी के जंगल में फॉरेस्ट गार्ड गश्त करने बाइक पर सवार होकर जंगल में जा रहा था। तभी दोपहर के वक्त उसे करीब 35 लोगों ने घेराबंदी कर ली। आरोपियों ने देशी कट्टों, बन्दूकों से फायरिंग शुरू कर दी।बन्दूक की एक गोली नाकेदार शर्मा के दांहिने हाथ की हथेली के ऊपरी हिस्से में धंस गई। इसके बाद सभी आरोपी जंगल के रास्ते से फरार हो गए हैं।घायल फॉरेस्ट गार्ड शर्मा को शासकीय प्राथमिक केंद्र में भर्ती कराया गया है।घायल नाकेदार संतोष कुमार शर्मा रिपोर्ट पर अज्ञात लोगों के खिलाफ भादवि की धारा 307 के तहत केस रजिस्टर्ड कर पुलिस ने उनकी तलाश शुरू कर दी है।