मध्य प्रदेश

सीएम हेल्पलाईन शिकायतों के निराकरण की धीमी गति पर कलेक्टर ने जाहिर की नाराजगी

कलेक्टर ने शिकायतों का प्राथमिकता के साथ संतोषजनक निराकरण कराने के दिए निर्देश
टीएल बैठक में कलेक्टर ने की विभागीय गतिविधियों की समीक्षा
रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन।
रायसेन । कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित टीएल बैठक में कलेक्टर उमाशंकर भार्गव द्वारा विभागों के समय सीमा वाले पत्रों की समीक्षा करते हुए जिला अधिकारियों को पत्रों पर त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। कलेक्टर भार्गव ने विभागवार सीएम हेल्पलाईन में लंबित शिकायतों की समीक्षा के दौरान, शिकायतों के निराकरण की धीमी गति पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि सभी अधिकारी प्राथमिकता के साथ शिकायतों का संतोषजनक निराकरण सुनिश्चित करें।
कलेक्टर भार्गव ने सीएम हेल्पलाईन की समीक्षा के दौरान कृषि, स्कूल शिक्षा, राजस्व सहित अन्य विभागों में 300 दिवस से अधिक समयावधि की शिकायतें अधिक संख्या में लंबित होने पर संबंधित अधिकारियों को शीघ्र निराकरण की कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने फसल बीमा की शिकायतों के निराकरण के लिए किसान, बैंक और बीमा कम्पनी से सम्पर्क कर त्वरित निराकरण कराने के निर्देश कृषि अधिकारी को दिए। इसी प्रकार खाद्य विभाग से संबंधित शिकायतों की समीक्षा के दौरान कलेक्टर भार्गव ने जिला खाद्य अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि अधिकांश शिकायतें पात्रता पर्ची एवं राशन वितरण से संबंधित हैं, जिनका त्वरित निराकरण किया जाए।
समाधान ऑनलाईन के प्रकरणों का करें निराकरण
उन्होंने सभी जिला अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि 23 अगस्त को मुख्यमंत्री द्वारा वीडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा की जानी है, इसके पूर्व सीएम हेल्पलाईन शिकायतों का निराकरण सुनिश्चित कराएं। कलेक्टर भार्गव ने समाधान ऑनलाईन में लंबित प्रकरणों की भी समीक्षा करते हुए जिला अधिकारियों को सितम्बर माह के पूर्व प्रकरणों का निराकरण करने के निर्देश दिए। बैठक में अनुग्रह सहायता योजना की जानकारी लेते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन-जिन विभागों में प्रकरण लंबित हैं, वह तीन दिवस में कार्यवाही करते हुए पात्रतानुसार लाभ दिया जाना सुनिश्चित करें।
मूंग उपार्जन केन्द्रों का निरीक्षण करने के निर्देश
कलेक्टर भार्गव ने कृषि विभाग की समीक्षा के दौरान मूंग उपार्जन कार्य की जानकारी लेते हुए कहा कि, केन्द्रों पर उपार्जन कार्य के दौरान आने वाले कठिनाईयों के शीघ्र निराकरण के लिए दल गठित किया गया है। दल में शामिल अधिकारी उपार्जन केन्द्रों का निरीक्षण करें और यदि कहीं उपार्जन कार्य में कठिनाई आ रही है तो उसका मौके पर ही निराकरण कराएं। उन्होंने कहा कि मूंग उपार्जन के लिए किसानों को परेशान ना होना पड़े, यह सुनिश्चित करें।
लोगों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के निर्देश
कलेक्टर भार्गव द्वारा जिले में विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत अधिक से अधिक लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने के संबंध में जानकारी लेने पर जिला पंचायत सीईओ पीसी शर्मा ने अवगत कराया कि जिले के विकासखण्डों में रोजगार मेले आयोजित किए जा रहे हैं। इसके अतिरिक्त विभिन्न विभागों की रोजगार मूलक योजनाओं के माध्यम से भी लोगों को रोजगार से जोड़ा जा रहा है। कलेक्टर भार्गव ने निर्देश देते हुए कहा कि जिन लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है, उनकी पोर्टल पर इन्ट्री दर्ज की जाए।
जिले में वृक्षारोपण की जानकारी लेते हुए कलेक्टर भार्गव ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा 23 अगस्त को जिलेवार वृक्षारोपण की समीक्षा की जाएगी। उन्होंने अब तक हुए वृक्षारोपण की जानकारी लेते हुए वन, उद्यानिकी, कृषि, पंचायत एवं ग्रामीण विकास सहित अन्य विभागों को अधिक से अधिक संख्या में वृक्षारोपण कराने के निर्देश दिए। बैठक में स्वास्थ्य, महिला बाल विकास, पीएचई, लोक निर्माण विभाग, पंचायत ग्रामीण विकास, आरईएस, आदिम जाति कल्याण विभाग, कृषि, उद्यानिकी सहित अनेक विभागों की समीक्षा की गई। इस अवसर पर अपर कलेक्टर अनिल डामोर, जिला पंचायत सीईओ पीसी शर्मा सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button